जर्मनी और अमेरिका का द्विपक्षीय व्यापार 2016 में 174 अरब डॉलर था. यह आंकड़ा यूं तो पारस्परिक फायदे का दिखता है लेकिन दोनों देशों के व्यापार में संतुलन नहीं था. ट्रंप प्रशासन ने इसकी आलोचना की है.
मंगलवार को वॉशिंगटन में एक दूसरे से बेहद अलग सोच रखने वाले दो शक्तिशाली नेताओं जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात से क्या पश्चिमी देशों की राजनीति में कुछ बदल सकता है. जानिए.. (13.03.2017)
यूरोपीय संघ के नेताओं ने भूमध्य सागर से आने वाले शरणार्थियों को रोकने की योजना पर सहमति जताई है ताकि उन्हें लीबिया में ही रोका जा सके. लेकिन ईयू शिखर सम्मेलन पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का साया हावी रहा. (03.02.2017)
जर्मनी के राइनलैंड इलाके में कार्निवाल की गजब धूम रहती है. इस दौरान किसी को नहीं बख्शा जाता है. इस मौके पर राजनेताओं का भी खूब मजाक उड़ाया जाता है. देखिए कुछ दिलचस्प तस्वीरें. (27.02.2017)
जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा है कि अमेरिका से कई मुद्दों पर मतभेदों के बावजूद वह उसके साथ रिश्तों को बहुत अहमियत देती हैं. बर्लिन में फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल माक्रों के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने यह बात कही.
जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल ने सीरिया मामले में अपने सहयोगियों को मदद का आश्वासन दिया है. लेकिन यह भी साफ कर दिया है कि जर्मनी के सैनिक सीरिया के हमले में शामिल नहीं होंगे.
अच्छी खबर यह है कि तीसरा विश्वयुद्ध शुरू नहीं हुआ है लेकिन बुरी खबर यह है कि पश्चिमी ताकतों के हवाई हमलों से सीरिया की स्थिति में कुछ भी बेहतर नहीं होगा. यह मानना है डीडब्ल्यू के क्रिश्टियान एफ. ट्रिप्पे का.