1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

८ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JLuK
US Raketenabwehrsystem THAAD
तस्वीर: Reuters/U.S. Department of Defense/Missile Defense Agency

1. दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तैयारी, चीन का विरोध

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने कहा है कि वे उत्तर कोरिया से पैदा होने वाले खतरों की वजह से दक्षिण कोरिया में अत्या​धुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम स्थापित करेंगे. लेकिन इसे लेकर पड़ोसी चीन ने सख्त विरोध दर्ज किया है.

2. ओबामा की अपील, रूस के खिलाफ सख्ती से खड़ा हो नाटो

NATO Gipfel in Warschau Obama mit Tusk und Juncker PK
तस्वीर: Reuters/J. Ernst

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नाटो नेताओं से अपील की है कि यूक्रेन को लेकर रूस के रवैये के खिलाफ नाटो सख्ती से खड़ा हो. ओबामा का कहना था कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाने से यूरोपीय सैन्य गठबंधन को कमजोर नहीं होना चाहिए.

3. प्रदर्शन के दौरान डैलस में पुलिस पर हमला, 5 की मौत

USA Dallas Schießerei bei Demonstrationen gegen Polizeigewalt
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/LM Otero

पुलिस की गोली से 2 एफ्रो अमेरिकियों की मौत के खिलाफ अमेरिका के डैलस में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान बंदूकधारियों ने पांच पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक इन बंदूकधारियों में से गैराज में छिपे एक हमलावर ने खुद को गोली मार ली थी ​ज​बकि तीन को हिरासत ​में लिया गया है.

4. यूरोपीय आयोग के लिए ब्रिटेन के नए प्रतिनिधि होंगे जुलियन किंग

Belgien EU Kommission Flaggen Großbritannien und Europa
तस्वीर: Reuters/Y. Herman

ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन ने फ्रांस के अपने वर्तमान राजदूत जुलियन किंग का नाम यूरोपीय आयोग में ब्रिटेन के प्रतिनिधि के बतौर प्रस्तावित किया है. जुलियन किंग जोनाथन हिल की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले महीने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के फैसले के बाद ​इस्तीफा दे दिया था.

5. प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिण अ​फ्रीका के राष्ट्रपति जुमा से मुलाकात

Indien-Afrika-Gipfel in Neu Delhi Rede Modi
तस्वीर: Reuters/A. Abidi

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात कर निवेश और व्यापार बढ़ाने के ​लिए बातचीत की है. अफ्रीका महाद्वीप में निवेश के क्षेत्र में चीन और भारत प्रतिद्वंदी हैं.

---

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट