1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२१ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JAeS
Syrien Zerstörung in der Altstadt von Aleppo
तस्वीर: Reuters/A. Ismail

1. सीरिया में युद्ध के बजाय वार्ता में तलाशें समाधान

संयुक्त राष्ट्र के युद्ध अपराध जांचकर्ताओं ने वैश्विक शक्तियों से अपील की है कि वे सीरिया में तनावपूर्ण हालातों और नागरिकों की समस्याओं के अंत के लिए युद्ध के बजाय वार्ता की तरफ लौटने पर जोर दें.

2. ब्रसेल्स में नकली बम बेल्ट से दहशत

Belgien Brüssel Bombenalarm in Einkaufszentrum
तस्वीर: picture-alliance/Belga Photo/S. Knapen

ब्रसेल्स के वाणिज्यिक इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई जब एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन पर बताया कि उसने बम बेल्ट पहनी हुई है. पुलिस ने फौरन उस मॉल को खाली करा लिया. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि जब इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया तो इसके पास से मिली बेल्ट में बिस्किट और नमक भरा हुआ था.

3. ब्रेक्जिट पर जनमत संग्रह के दो​ दिन शेष

Großbritannien Brexit
तस्वीर: Reuters/N. Hall

ब्रिटेन आगे भी यूरोपीय संघ का हिस्सा रहता है या नहीं, इसके लिए होने वाले जनमत संग्रह में अब महज दो दिन शेष हैं. ब्रिटिश जनता के इस फैसले पर ब्रिटेन और यूरोप का भविष्य निर्भर है.

4. पुलिस अधिकारी के घर पर हुए हमले से जुड़ा एक संदिग्ध गिरफ्तार

Frankreich Fußball-EM Russische Fans verlassen Nizza
तस्वीर: Reuters/J.-P. Pelissier

फ्रांस की पुलिस ने पिछले हफ्ते एक पुलिस अधिकारी के घर पर हुए हमले के मामले से संबंधित होने के संदेह में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और कई घरों पर छापे मारे हैं. इस हमले में अभियुक्त ने पुलिस अधिकारी और उनकी प​त्नी की जान ले ​ली थी और बाद में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह मारा गया.

5. यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों ने बढ़ाया रूस पर प्रतिबंध

Russland Gasförderung Wladimir Putin
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Astakhov

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों ने रूस पर लगाए गए आर्थिक और रक्षा प्रतिबंधों को जनवरी के आखिर तक बढ़ा दिया है. रूस पर यह प्रतिबंध यूक्रेन पर उसके रवैये को लेकर लगाए गए हैं.