1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१४ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1J6Oz
Frankreich Polizist bei Paris Polizisten sperren Tatort ab
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Camus

1. फ्रांस में आईएस के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत

फ्रांस में एक इस्लामी चरमपंथी ने एक पुलिस अधिकारी की उसके घर के बाहर चाकू मार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अधिकारी की पुलिसकर्मी पत्नी और उनके तीन साल के बच्चे को भी बंधक बना लिया. पुलिस की ओर से जवाबी हमले में इस हमलावर की मौत हो गई है. हालांकि इस दौरान वह बंधक बनाई गई महिला की भी हत्या कर चुका था.

2. रूस के खिलाफ सेना की तैनाती के लिए नाटो सहमत

Nato-Hauptquartier Brüssel
तस्वीर: DW/B. Riegert

नाटो बाल्टिक इलाके और पौलैंड में अपनी नई सेना की तैनाती के लिए राजी हो गया है. यह रूस को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के लिहाज से आखिरी कदम के बतौर देखा जा रहा है. हालांकि बाल्टिक देशों के गठबंधन में से कुछ की राय है कि नाटो को और अधिक विश्वस​नीय कदम उठाने चाहिए.

3. इस्लामी विद्वान के वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में पुनर्विचार

Tausende demonstrieren in Lettland für Rechte Homosexueller
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Znotins

ऑरलेंडो गोलीकांड के बाद ऑस्ट्रेलिया एक ब्रिटिश इस्लामी विद्वान फारुख सेकालेश्फर के 2013 में समलैंगिकों के बारे में दिए गए एक बयान का संज्ञान लेते हुए उसके वीजा पर पुनर्विचार कर रहा है. सेकालेश्फर ने कहा था कि समलैंगिकों के लिए 'मृत्युदंड ही सजा है'. सेकालेश्फर ने इस साल ऑरलेंडो का भी दौरा किया था. वह इन दिनों अस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और वहां अलग अलग जगहों पर व्याख्यान दे रहे हैं.

4. पाकिस्तान और ​अफगानिस्तान ने खैबर दर्रे के पास सेना बढ़ाई

Afghanistan Flüchtlinge am Khyber Grenzübergang nach Pakistan Archivbild
तस्वीर: Tanveer Mughal/AFP/Getty Images)

रविवार को खैबर दर्रे की सीमा पर हुई झड़प के दौरान अफगान सेना की ओर से हुई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की मौत हो गई. इसके बाद से दोनों ही देशों की ओर से सीमा पर बढ़े तनाव के चलते सेना की तादाद बढ़ा दी गई है. बीते तीन दिनों से सबसे अधिक आवाजाही वाले खैबर दर्रे का तोर्खाम गेट इस तनाव के चलते बंद है.

5. पेरिस की सड़कों पर उतरे हजारों मजदूर

Frankreich Paris nationaler Streik Demonstration
तस्वीर: Reuters/J. Naegelen

भारी मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच पेरिस में 10 हजार से अधिक मजदूरों ने श्रम कानूनों में प्रस्तावित बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. इन कानूनों के मुताबिक फ्रांस में कंपनियों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करना और उन्हें नौकरी से निकाल देना आसान हो जाएगा.