1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1IyyN
Polizeiwagen
तस्वीर: picture-alliance/dpa

1. जर्मनी में आईएस के तीन संदिग्ध गिरफ्तार

जर्मनी के संघीय अभियोजन कार्यालय की ओर से बताया गया है कि 'इस्लामिक स्टेट' से जुड़े तीन सीरियाई नागरिकों को ड्युसलडॉर्फ शहर में मौजूद ऐतिहासिक सिटी सेंटर में हमला करने की योजना बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां जर्मनी के तीन अलग अलग राज्यों में हुई हैं.

2. जर्मनी के निचले सदन में अर्मेनिया 'नरसंहार' प्रस्ताव पास

Völkermord an den Armeniern
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot

जर्मनी के निचले सदन बुंडेसटाग ने तकरीबन सर्वसम्मति से अर्मेनिया 'नरसंहार' पास कर दिया है. केवल एक वोट इसके खिलाफ था और एक वोट ने तटस्थता जाहिर की. यह प्रस्ताव ऑटोमन दौर में अर्मेनिया में हुई हत्याओं को 'नरसंहार' करार देता है. प्रस्ताव के पास हो जाने से नाराज तुर्की ने बर्लिन में मौजूद अपने राजदूत हुसैन एवनी कार्सलिआग्लू को वापस अंकारा बुला लिया है. प्रस्ताव के पास होने से दोनों देशों के​ बीच तल्खी बढ़ गई है.

3. छुड़ाएंगे आईएस के कब्जे से पूरा मानबिज, सीरियाई सेना का दावा

Syrien Al-Qaryatain
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Sana/Handout

अमरीका समर्थित सीरिया की गठबंधन सेना ने दावा किया है कि वे उत्तरी सीरिया में मानबिज शहर और आसपास के इलाकों को आईएस के कब्जे से छुड़ा लेंगे. सेना ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस्लामिक स्टेट के मोर्चों से दूर रहें क्योंकि उन्हें इस ​अभियान में निशाना बनाया जाएगा.

4. दक्षिण चीनी समुद्र पर निष्पक्ष रहे अमेरिका: चीन

China Fiery Cross Reef Insel im Südchinesischen Meer
तस्वीर: Reuters/US Navy

चीन और अमेरिका के बीच होने वाली सुरक्षा वार्ता से ठीक पहले चीन के एक वरिष्ठ राजन​यिक ने कहा है कि अमेरिका को दक्षिण चीनी समुद्र को लेकर निष्पक्ष बने रहने के अपने वादे पर कायम रहना चाहिए. उसे अपनी नीति को उस आधार पर नहीं बनाना चाहिए जो कि इस इलाके में उसके सहयोगी देश मानते हैं.

5. आपसी झगड़े रोककर सेना को समर्थन दें सांसद: अबादी

Irakischer Ministerpräsident Haider al-Abadi
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Jensen

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने राजनीतिज्ञों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार विरोध को लेकर अपनी तकरार को रोक कर, सेना के साथ एकजुटता दिखाएं ​जो कि बगदाद के नजदीकी शहर फालुजा में इस्लामिक स्टेट से लड़ रही है.

6. ब्लैक बॉक्स के सिग्नल के बाद सिमटा एमएस804 की खोज का दायरा

Videostill Ägypten Shiff sucht Egyptair-Flugzeug
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Egyptian Armed Forces

फ्रांसीसी जहाज को ​इजिप्ट एयर की दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट एमएस804 के ब्लैक बॉक्स के सिग्नल मिलने के बाद से खोजी दलों ने अपने अभियान को उस खास इलाके की ओर समेट लिया है. चालकदल समेत 66 लोगों के साथ इजिप्ट एयर का यह विमान पिछले महिने दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

7. अफगान हजारा समुदाय के 17 लोग बंधक

Symbolbild Taliban
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Karimi

अफगानिस्तान अधिकारियों का कहना है कि तालिबान से जुड़े कुछ बंदूकधारियों ने अफगानिस्तानी हजारा समुदाय के 17 लोगों को बंधक बना लिया. शिया अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले इन लोगों को बुधवार की दोपहर एक बस से बंधक बनाया गया. अगवा किए जाने के बाद से इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने की आशंका है.