1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

फिर तीन बलात्कार, तीन बच्चियों की हत्या

२० अप्रैल २०१८

उन्नाव और कठुआ बलात्कार मामलों पर जारी विरोध के बीच तीन और लड़कियों से बलात्कार और फिर उनकी हत्या किए जाने का मामले सामने आए हैं. पुलिस का कहना है कि ये मामले शादियों में हिस्सा ले रही लड़कियों से जुड़े हैं.

https://p.dw.com/p/2wOhD
Indien Kaschmir Vergewaltigung und Tod einer Achtjährigen
तस्वीर: Reuters/

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस प्रमुख अजय भदौरिया ने बताया कि नौ साल की एक बच्ची शादी में आई थी, जिसका पहले बलात्कार किया गया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने इसके लिए शादी में खाना बनाने आए लोगों में से एक को जिम्मेदार बताया. भदौरिया ने बताया कि आरोपी लड़की को शादी के फंक्शन के अलग एक सुनसान जगह पर ले गया और फिर उसने इस अपराध को अंजाम दिया. लड़की का शव शुक्रवार को मिला. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एटा जिले में ही इस तरह की एक और घटना हुई जिसमें सात साल की लड़की को शादी में टैंट लगाने आया एक व्यक्ति फुसला कर ले गया. पुलिस के मुताबिक बच्ची का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

ग्राउंड रिपोर्ट: उन्नाव में कुलदीप सिंह के खिलाफ कोई क्यों नहीं बोलता?

उधर, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में भी एक शादी के दौरान 11 साल की एक बच्ची का बलात्कार और फिर हत्या होने की खबर है. पुलिस का कहना है कि 25 साल के एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसने बलात्कार करने और फिर उसके बाद लड़की का सिर पत्थर से कुचलने की बात कबूल की है.

आईएमएफ चीफ ने दी मोदी को नसीहत

नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार और उनकी हत्या के ये मामले ऐसे समय में सामने आए हैं जब उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू में कठुआ के बलात्कार के मामले को लेकर लोगों में भारी रोष है. 2012 में दिल्ली के सामूहिक बलात्कार मामले के बाद भारत में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार बहस हो रही है. लेकिन फिर भी बलात्कार के मामलों में कोई कमी नहीं दिखती. उन्नाव में 16 वर्षीय एक लड़की ने सत्ताधारी बीजेपी विधायक पर अपना बलात्कार करने का आरोप लगाया है जबकि कठुआ में आठ साल की एक लड़की के सामूहिक बलात्कार के बार बर्बर हत्या की गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2016 में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के 36 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

एके/ओएसजे (डीपीए)