1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आप जानते नहीं हैं पर आप 'फेमिनिस्ट' हैं

ईशा भाटिया२४ मई २०१६

एआईबी के तन्मय भट्ट के इस वीडियो पर हंगामा मचा है. गुस्से से भरे हुए तन्मय 'फेमिनिज्म' का मतलब समझा रहे हैं. बहुत लोगों को उनकी बातें पसंद नहीं आई हैं.

https://p.dw.com/p/1ItGQ
तस्वीर: dapd

फेसबुक पर डले इस क्लिप को अब तक करीब दो लाख बार देखा जा चुका है. तन्मय भट्ट ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा है, "जाहिर है इस पर कई नफरत भरी प्रतिक्रयाएं आएंगी लेकिन मैं थक गया हूं यह देखते देखते कि लोग कैसे फेमिनिज्म को एक बुरे शब्द में बदल रहे हैं." वीडियो में तन्मय कह रहे हैं कि एक "फेमिनिस्ट" होने के लिए आपके पास कोई एजेंडा होने की जरूरत नहीं है, बल्कि अगर आप इतना मानते हैं कि महिलाओं को पुरुषों के समान ही अधिकार मिलने चाहिए, तो यह आपको फेमिनिस्ट कहलाने के लिए काफी है.

इसलिए जो लोग खुद को फेमिनिस्ट नहीं मानते और फिर भी हकों की बात करते हैं, वे दरअसल जानते ही नहीं हैं कि वे फेमिनिस्ट हैं.

कुछ लोगों को तन्मय की बातें पसंद नहीं आई हैं. कोई महज वीडियो के नीचे कमेंट कर के, तो कोई लंबे लंबे ब्लॉग लिख कर अपनी नाराजगी जता रहा है. लोग समझाना चाह रहे हैं कि वे खुद को 'फेमिनिस्ट' कहलाना पसंद क्यों नहीं करते.

आपको क्या लगता है, क्या नारीवादी होने की आड़ में गलत दलीलें भी दी जाती हैं? क्या 'फेमिनिज्म' शब्द किसी राजनैतिक सोच रखने जैसा हो गया है? अपनी राय हमसे साझा करें, नीचे दी गयी जगह में.