1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैरासिटामोल भ्रूण के लिए नुकसानदायक

८ जनवरी २०१८

गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर दवाओं से दूर ही रहने की हिदायत देते हैं. हालांकि पैरासिटामोल उन चुनिंदा दवाओं में से एक है, जिन्हें अब तक सुरक्षित माना जाता रहा है. लेकिन नई रिसर्च इसे भी खतरनाक बताती है.

https://p.dw.com/p/2qUMg
Paracetamol Tabletten gegen Schmerzen und Fieber
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P.Pleul

एक ताजा शोध के अनुसार जो महिलाएं गर्भावस्था के दौरान पैरासिटामोल का सेवन करती हैं, उनकी बेटियों की प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंच सकता है. पैरासिटामोल का इस्तेमाल बुखार और दर्द से राहत के लिए व्यापक रूप से किया जाता है. स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक सप्ताह तक प्रयोगशाला में मानव अंडाशय को पैरासिटामोल के संपर्क में रखकर यह पाया कि करीब 40 फीसदी अंडाणु कोशिकाएं मृत हो गईं.

डेली मेल ने शोधकर्ताओं के हवाले से कहा कि यदि यह प्रभाव गर्भाशय पर पड़ता है, तो इसका मतलब है कि आम तौर पर इस दवा के संपर्क में आने वाली लड़कियों में अंडे कम होंगे. इससे उन्हें गर्भधारण के लिए कुछ साल ही मिल सकेंगे और जल्दी रजोनिवृत्ति हो सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पैरासिटामोल और आईब्यूफेन हार्मोन प्रोस्टेग्लेडिन ई2 के स्राव में हस्तक्षेप करते हैं. यह हार्मोन भ्रूण के प्रजनन तंत्र के विकास में अहम भूमिका निभाता है.

यह भी पढ़ें: क्या जरूरी है गर्भावस्था में सप्लीमेंट लेना?

क्यों जरूरी है व्यायाम गर्भावस्था के दौरान

एडिनबरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रिचर्ड शार्प ने इस बारे में कहा, "यह शोध पैरासिटामोल या आईब्यूफेन लेने के संभावित खतरों को बताता है. हालांकि, हमें इसके सही असर के बारे में नहीं पता है कि यह मानव स्वास्थ्य पर क्या असर डालता है या इसकी कितनी मात्रा प्रजनन क्षमता पर असर डालती है."

मतलब यह हुआ कि गर्भावस्था के दौरान और जब तक बच्चे को दूध पिला रहे हैं, तब तक दवाओं से दूर ही रहें तो अच्छा है.

आईएएनएस/आईबी