निनोर्ता बानो तीन साल पहले सीरिया के गृहयुद्ध से भागकर जर्मनी आईं. शरणार्थियों के लिए अनुवादक के रूप में काम करते हुए वे वाइन किसानों की नजर में आईं. अब वह वाइन सुंदरी के रूप में अनोखा संदेश दे रही हैं.
भेजें फेसबुक ट्विटर गूगल+ Whatsapp Tumblr linkedin stumble Digg reddit Newsvine
पर्मालिंक http://p.dw.com/p/1JbfR
कहते हैं राइन पहले बहुत गंदी थी. पर अब यह किसी चंचल शोख हसीं सी है. और मुझे इससे प्यार हो गया है. सच मुझे राइन से प्यार हो गया है. मेरी नजरों से राइन को देखिए, शायद आपको भी मोहब्बत हो जाए. (08.06.2016)
ब्लू कार्ड की शुरुआत कर जर्मनी विदेशी कामगारों को लुभाने की कोशिश तो कर रहा है, लेकिन विदेशियों के साथ जर्मनी का अच्छा इतिहास नहीं रहा है. तुर्क मूल के लोगों का आज भी यहां समेकन नहीं हो पाया है. ये चुनाव का मुद्दा भी है. (18.09.2013)
जर्मनी अपने व्यापार मेलों के लिए प्रसिद्ध है और अपनी वाइन के लिए भी. इस हफ्ते डुसेलडॉर्फ में हुए अंतरराष्ट्रीय मेले में 4,800 वाइन प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया. भारत की सुला वाइन भी बाजार में अपनी पैठ बनाने में लगी है. (30.03.2013)
बर्लिन में दो लोगों पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि उन्होंने यहूदियों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी किप्पा पहन रखी थी. अब घटना के दो दिन बाद एक संदिग्ध हमलावर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
सीरिया की युसेर अल्साल्किनी को जर्मनी से वापस जाना होगा और इटली में शरण के लिए अर्जी देनी होगी. डब्लिनन नियमों के अनुसार शरण का आवेदन उस देश में देना पड़ता है जहां से आप यूरोप में घुसे हैं.
जर्मनी में रहने की उम्मीद में बहुत से युवा शरणार्थी खुद को नाबालिग बताते हैं. अपराध के मामलों में भी उम्र की जांच जरूरी हो जाती है. इस मुद्दे पर अब जर्मन अदालत फैसला कर रही है.