पेरिस आतंकी हमले की वर्षगांठ पर बाटाक्लान थिएटर फिर से खुल रहा है. उद्घाटन के मौके पर स्टिंग अपने नए अलबम से गाने गाएंगे. उद्घाटन कंसर्ट के सारे टिकट बिक चुके हैं.
पेरिस हमलों के संदिग्ध को बेल्जियम में 20 साल की सजा सुनाई गई. यूरोप के मोस्ट वांटेड अपराधी करार दिए जा चुके संदिग्ध ने बेल्जियम में पुलिस पर हमला किया था.
दक्षिणी फ्रांस में दो जगहों पर आतंकवादी हमला हुआ. इस्लामिक स्टेट के करीबी माने जा रहे हमलावर ने पहले एक पुलिसकर्मी को गोली मारी फिर एक सुपरमार्केट में घुसकर लोगों को बंधक बनाया.
2015 में पेरिस के बाटाक्लान थियेटर पर हुए आतंकी हमले में बचे क्रिस्टॉफ नोदां कहते हैं कि हमले ने उनकी जिंदगी बदल दी. हमले में उनका एक दोस्त मारा गया और वे खुद महीनों सदमे में रहे.