1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिनलैंड में सबसे ज्यादा फोन इस्तेमाल करते हैं लोग

२८ दिसम्बर २०१६

दुनिया भर में फिनलैंड में लोग सबसे ज्यादा फोन करते है. इतना कि सरकार परेशान हो गई है. यहां के लोग महीने में 9 जीबी से ज्यादा डाटा प्रति सिम यूज कर लेते हैं.

https://p.dw.com/p/2UvaP
Nokia Mobiltelefon
तस्वीर: picture-alliance/dpa

हेलसिंकी में एक आम सुबह. लोग दफ्तर जा रहे हैं. स्टेशनों पर खूब भीड़ है. लेकिन शोर जरा भी नहीं. ज्यादातर सिर झुके हुए हैं. हाथों में स्मार्टफोन हैं. वीडियो चल रहे हैं और लोग उन्हीं में खोए हैं. फिनलैंड की राजधानी में यह नजारा सामान्य है क्योंकि ये लोग उस देश में रहते हैं जो दुनिया का सबसे मोबाइल डेटा खर्च करता है.

जिस फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने कभी मोबाइल फोन की दुनिया पर राज किया है, उसमें लोगों का फोन के प्रति मोह हैरान नहीं करता. 2015 और 2016 के पहले हिस्से के आंकड़ों के आधार पर स्वीडन की कंपनी टेफिशिएंट ने जो निष्कर्ष निकाले हैं, उनके मुताबिक फिनलैंड में प्रति सिम कार्ड सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल होता है. यूरोप और एशिया के 32 देशों में किए गए इस सर्वे में फिनलैंड टॉप पर रहा है. उसके यहां जून महीने में प्रति सिम 9 जीबी से भी ज्यादा डाटा खर्च हुआ. दूसरे नंबर पर रहे दक्षिण कोरिया के डेटा से यह दोगुने से भी ज्यादा है.

फिनलैंड के लोग फोन पर इतना ज्यादा वक्त खर्च करने लगे हैं कि अधिकारी चिंतित हैं. हेलसिंकी के स्वास्थ्य और समाज सेवा विभाग ने हाल ही में एक अभियान भी शुरू किया है जिसके तहत माता-पिता को बताया जा रहा है कि वे अपने बच्चों का ध्यान दूसरे कामों में भी बटाएं.

हाल ही में इसके लिए एक वीडियो भी तैयार किया गया. इस वीडियो में देखा जा सकता था कि एक महिला फोन पर कुछ देखती रही जबकि उसके दुधुमुंहे बच्चे पर विशाल कौए ने हमला कर दिया. यह वीडियो लोगों को जागरूक करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. वीडियो में संदेश दिया जाता है: लापरवाही आधुनिक हिंसा है.

देखिए, मोबाइल की आंधी में उड़ गईं क्या क्या चीजें

बहुत से लोगों को यह वीडियो नागवार गुजरा. लोगों ने कहा कि हर तरह का फोन का इस्तेमाल बुरा नहीं होता. यह भी कहा गया कि महिला को अपराधी की तरह क्यों दिखाया गया. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि वे बस इतना दिखाना चाहते थे कि मांएं अपने बच्चों से ज्यादा फोन के साथ वक्त बिता रही हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बच्चों के साथ पिता से ज्यादा वक्त मां बिताती है.

देश की सबसे बड़ी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एलिसा के मुताबिक देश के माता-पिता अपने किशोर बच्चों के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा फोन डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं. एलिसा के ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन के प्रमुख मटियास कैस्ट्रेन कहते हैं, "सबसे ज्यादा वृद्धि फोटो या वीडियो देखने में हो रही है." वह कहते हैं कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल शाम के वक्त होता है जबकि ज्यादातर लोग फिल्म, टीवी या न्यूज देखने के लिए फोन से चिपके होते हैं.

वीके/एके (एएफपी)