बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिका के एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और उसके बाद उन्हें जाने दिया गया. 2009 और 2012 के बाद यह तीसरा मौका है जब शाहरुख खान को अमेरिका में किसी एयरपोर्ट पर इस तरह रोका गया है. भारत के फिल्म स्टार ने इस पर अफसोस भी जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, कम्बख्त हर बार. शाहरुख ने ट्वीट किया, "जैसी अब दुनिया हो चली है, मैं सुरक्षा की जरूरतों को पूरी तरह समझता हूं और उनका सम्मान करता हूं. लेकिन अमेरिकी इमिग्रेशन पर हर बार रोका जाना चुभता है."
हालांकि अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री निशा बिसवाल ने शाहरुख से माफी मांग ली लेकिन साथ ही स्पष्ट कर दिया कि शाहरुख कोई अकेले नहीं हैं जिनसे पूछताछ की गई है, ऐसा राजनयिकों तक के साथ होता है. निशा बिसवाल ने ट्वीट कर शाहरुख से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, "एयरपोर्ट पर हुई असुविधा के लिए खेद है लेकिन राजनयिकों को भी अतिरिक्त स्क्रीनिंग के लिए रोक लिया जाता है."
भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने भी ट्वीट कर शाहरुख को सॉरी कहा और कहा कि वे कोशिश कर रहे हैं कि पुनरावृत्ति न हो. शाहरुख खान ने अपने जवाब में कहा कि वे प्रोटोकॉल का सम्मान करते हैं और उसके ऊपर नहीं होना चाहते.
जानिए, दुनिया के सबसे कमाऊ एक्टर्स को
-
दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेता
जैकी चैन
सूची में रॉबर्ट डाउनी जूनियर को पहला स्थान दिया गया है. इनकी सालाना आय आठ करोड़ डॉलर रही. दूसरे स्थान पर चीन के जैकी चैन हैं जिनकी कमाई पांच करोड़ डॉलर है. 4.7 करोड़ डॉलर की आमदनी के साथ अमेरिका के विन डीजल तीसरे स्थान पर रहे.
-
दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेता
टॉम क्रूज
चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर हैं ब्रैडली कूपर, एडम सैंडलर और टॉम क्रूज. इन तीनों की कमाई रही 4.15 करोड़, 4.1 करोड़ और चार करोड़ डॉलर. यह सूची अभिनेताओं की 01 जून 2014 से 01 जून 2015 के बीच की आमदनी के आधार पर तैयार की गयी है.
-
दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेता
अमिताभ बच्चन
भारतीय अभिनेताओं में अमिताभ बच्चन और सलमान खान संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं. पिछले एक साल में दोनों की आमदनी 3.35 करोड़ डॉलर रही. अपने 50 साल के करियर में बिग बी 150 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.
-
दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेता
सलमान खान
सलमान और अमिताभ, दोनों के सातवें स्थान पर होने के कारण, आठवां स्थान खाली रखा गया. फोर्ब्स ने सलमान का परिचय "भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक" के तौर पर दिया है.
-
दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेता
अक्षय कुमार
नौंवे स्थान पर रहे अक्षय कुमार, जिनकी आमदनी 3.25 करोड़ डॉलर रही है. फोर्ब्स ने अक्षय को बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक बताया है, जो सालाना औसतन चार फिल्में करते हैं.
-
दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेता
जॉनी डेप
इसके बाद नंबर आता है 3.2 करोड़ के साथ मार्क वालबर्ग का और फिर 3.15 करोड़ की कमाई वाले ड्वेन जॉनसन का. 12वें स्थान पर हैं जॉनी डेप जिन्होंने बीते साल तीन करोड़ डॉलर कमाए.
-
दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेता
लियोनार्डो डिकैप्रियो
अब तक ऑस्कर ना जीत पाने वाले लियोनार्डो डिकैप्रियो 2.9 करोड़ डॉलर कमा कर 13वें नंबर पर हैं. फोर्ब्स ने लिखा है कि लियो की अगली फिल्म 'द रेवेनेंट' शायद उनके ऑस्कर के ख्वाब को पूरा कर सके.
-
दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेता
शाहरुख खान
इनके अलावा सूची में शाहरुख खान को भी जगह दी गयी है. उनकी सालाना आमदनी 2.6 करोड़ डॉलर रही है. 18वें नंबर पर रहे शाहरुख को फोर्ब्स ने "भारत का लियोनार्डो डिकैप्रियो" बताया है.
-
दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेता
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर इस सूची में 30वां स्थान हासिल कर पाए हैं. उन्होंने पिछले साल 1.5 करोड़ डॉलर कमाए. फोर्ब्स की इस लिस्ट में दुनिया भर के कुल 34 अभिनेताओं के नाम शामिल किए गए हैं.
रिपोर्ट: ईशा भाटिया
यह घटना अमेरिका के लॉस एंजेलेस एयरपोर्ट पर हुई. और यह तीसरी बार है जब शाहरुख खान को रोका गया और उनके रोके जाने पर विवाद हुआ. इससे पहले 2012 में उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोका गया था. तब तो अधिकारियों ने दो घंटे तक उनसे पूछताछ की थी. बाद में जब इस पर विवाद हुआ तो अमेरिकी अधिकारियों ने काफी शिद्दत से माफी मांगी थी. इससे पहले 2009 में भी इसी तरह की घटना हुई थी जब शाहरुख को नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. तब ऐसा इसलिए हुआ था कि उनका नाम कंप्यूटर पर संदिग्धों की सूची में दिख रहा था.
10 भारतीय चीजें जिसने दुनिया को प्यार है
-
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
विविध संस्कृति
विदेशियों में भारत की विविध और रंगीन संस्कृति के बारे में जानने की काफी जिज्ञासा रहती है. यहां के नृत्य, पारंपरिक पोशाकें, गहने और त्योहार हमेशा उनका ध्यान खींचते हैं. भारतीय संस्कृति की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जर्मनी के कई शहरों में धूमधाम से रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है.
-
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
आईटी
सूचना प्रौद्योगिकी या आईटी के क्षेत्र में सारी दुनिया में भारत के इंजीनियरों ने अपना लोहा मनवाया है. दुनिया के लगभग हर देश में भारतीय आईटी कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं. भारत के इंजीनियर पूरे विश्व में इतना फैल गए हैं कि विदेशों में हर भारतीय पेशेवर को पहले आईटी इंजीनियर ही समझ लिया जाता है.
-
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
ताज महल
शाहजहां द्वारा निर्मित मोहब्बत की यह नायाब निशानी आज भी विदेशियों के बीच सबसे लोकप्रिय भारतीय पर्यटन स्थल है. शायद विदेशों में रहने वाले कुछ ही भारतीय या प्रवासी भारतीय होंगे जिससे किसी विदेशी ने ताज महल का जिक्र ना किया हो.
-
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
रॉयल बंगाल टाइगर
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय बाघों की दहाड़ पूरे विश्व में गूंजती है. दुनिया भर से पर्यटक इस शाही जानवर की एक झलक पाने के लिए भारत जाते हैं. दुनिया भर के करीब 60 प्रतिशत जंगली बाघ भारत में पाए जाते हैं.
-
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
भव्य शादियां
भारत की शादियां अपनी भव्यता के कारण "द बिग फैट इंडियन वेडिंग" के नाम से मशहूर हैं. लंबे चौड़े रिवाजों और मेहमानों की भीड़ के कारण भारतीय शादियां हमेशा से पश्चिमी देशों में आकर्षण का केंद्र रही हैं. पश्चिमी देशों की शादियों में तड़क-भड़क कम होती है और उनमें कुछ खास रिश्तेदार व मित्र ही आमंत्रित होते हैं.
-
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
मसालेदार जायके
सादा भोजन करने वाले विदेशियों को भारत के मसालेदार व्यंजन काफी पसंद आते हैं. आप विश्व के लगभग हर बड़े शहर में कोई ना कोई भारतीय रेस्तरां जरूर पाएंगे. भारतीय व्यंजनों की लोकप्रियता का अनुमान इससे भी लगा सकते हैं कि मात्र 3 लाख आबादी वाले जर्मनी के बॉन शहर में 7 दक्षिण एशियाई रेस्तरां हैं.
-
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
बॉलीवुड
कई देशों में आज बॉलीवुड भारत की पहचान बन चुका है. तड़क-भड़क और मनोरंजन से भरपूर बॉलीवुड संगीत एवं नृत्य की दीवानगी पश्चिमी देशों में लगातार बढ़ रही है. और शायद इसी वजह से शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की फिल्में विदेशों में भी करोड़ों का कारोबार करती हैं.
-
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
क्रिकेट फीवर
भारतवासियों की क्रिकेट के लिए दीवानगी जगजाहिर है. जर्मनी में फुटबॉल बहुत लोकप्रिय है और लोग क्रिकेट को समझ नहीं पाते हैं लेकिन उन्हें भी पता है कि भारत में लोग क्रिकेट को धर्म और खिलाड़ियों को भगवान मानते हैं.
-
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
योग
भारत की विश्व को एक महत्वपूर्ण देन है योग. विगत कुछ सालों में विदेशों में इस प्राचीन जीवन पद्धति की लोकप्रियता और भी बढ़ी हैं. इस साल 21 जून को पूरे विश्व ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. मेग रायन, मडोना और रिकी मार्टिन जैसी मशहूर हस्तियां नियमित योग करती हैं.
-
10 भारतीय चीजें जिनसे दुनिया को है प्यार
चाय
दुनिया भर में भारतीय चाय चाव से पी जाती है. उसकी लोकप्रियता का हिसाब आप इससे लगा सकते हैं कि भारत विश्व के सबसे बड़े चाय निर्यातकों में से एक है. खासकर दार्जिलिंग चाय की गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय चायों में होती है.
रिपोर्ट: आशुतोष पांडे
पिछले दो बार में तो शाहरुख खान काफी नाराज हो गए थे और यह मुद्दा राष्ट्रीय हो गया था. यहां तक कि भारत में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर तक को बोलना पड़ा था और कहना पड़ा था कि शाहरुख एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती हैं और अमेरिका में हमेशा उनका स्वागत होगा. लेकिन इस बार शाहरुख ने अपने मशहूर हंसोड़ स्वभाव का परिचय भी लगे हाथ दे दिया. नाराजगी वाले ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि इस बहाने उन्हें पोकेमॉन खेलने का मौका मिल गया. शाहरुख ने कहा, "इस घटना की अच्छी बात यह रही कि इंतजार के दौरान मैंने कुछ मजेदार पोकेमॉन पकड़े."
शाहरुख खान को हवाई अड्डे पर क्यों रोका गया और कितने समय के लिए रोका गया यह जानकारी नहीं मिली है. लेकिन ये मामला ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है. ट्विटर पर उनके फैन्स उनके समर्थन में खूब ट्वीट कर रहे हैं.
ये हैं गंभीर बीमारियों से गुजर चुकीं हस्तियां
-
गंभीर बीमारियों से गुजर चुकी हस्तियां
शाहरुख खान, कई ऑपरेशन
शाहरुख सिर्फ फिल्मों के ही नहीं, ऑपरेशन के भी बादशाह है. वे अब तक आठ बार सर्जरी करा चुके हैं. घुटना, गर्दन, टखना, पसली और कंधे, सब फिल्मों में नाच नाच कर और एक्शन सीन कर कर के खराब हो चुके हैं. लेकिन इस सब ने शाहरुख को रोका नहीं है. वे अपनी सिक्स पैक बॉडी वाली इमेज को छोड़ना नहीं चाहते हैं. इसके अलावा वे सिगरेट भी खूब पीते हैं.
-
गंभीर बीमारियों से गुजर चुकी हस्तियां
सलमान खान, जबड़े का दर्द
20,000 में से केवल एक इंसान में यह बीमारी पाई जाती है, ट्रायजेमिनल न्यूरैल्जिया. यह ऐसी स्थिति है जिसमें चेहरे और जबड़े में अत्यंत दर्द होता है. डॉक्टरों का कहना है कि चिकित्सा में इसे सबसे भयानक दर्द माना जाता है. सलमान पिछले कुछ सालों से इसका इलाज करा रहे हैं. हालांकि कैमरे के सामने उन्होंने कभी अपना दर्द जाहिर नहीं होने दिया.
-
गंभीर बीमारियों से गुजर चुकी हस्तियां
ऋतिक रोशन, ब्रेन क्लॉट
2013 में फिल्म कृष की शूटिंग के दौरान ऋतिक ने कई एक्शन सीन किए जिनका असर उनके दिमाग पर पड़ा. दो महीने तक सिरदर्द की शिकायत रहने के बाद जब उनका सीटी स्कैन और एमआरआई किया गया तो पता चल कि उनके दिमाग में जगह जगह खून जमा हुआ है. डॉक्टरों का कहना था कि आम तौर पर दिमाग की ऐसी हालत 65 साल की उम्र के बाद होती है. ऑपरेशन के बाद से ऋतिक फिट हैं.
-
गंभीर बीमारियों से गुजर चुकी हस्तियां
सैफ अली खान, दिल का दौरा
2007 में सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्हें छाती में दर्द की तकलीफ थी. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें एक छोटा दिल का दौरा पड़ा था. सैफ बताते हैं कि उन्होंने 16 साल की ही उम्र में "कूल" दिखने के चक्कर में सिगरेट पीना शुरू कर दिया था. दौरे के बाद से उन्होंने सिगरेट छोड़ दी है.
-
गंभीर बीमारियों से गुजर चुकी हस्तियां
युवराज सिंह, कैंसर
2011 में वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह की तबियत बिगड़ी. खून भरी उल्टियों के कारण जब वे इलाज कराने पहुंचे तो पता चला कि उनके फेफड़े में कैंसर है. अपना इलाज कराने वे अमेरिका गए जहां से उन्होंने ये तस्वीर ट्वीट की. ठीक होने के बाद उन्होंने यूवीकैन नाम की संस्था खोली जो कैंसर पीड़ितों का इलाज करती है.
-
गंभीर बीमारियों से गुजर चुकी हस्तियां
मनीषा कोइराला, अंडाशय का कैंसर
2012 में मनीषा के कैंसर की खबर आई. ऑपरेशन करवा कर उन्होंने कैंसर से मुक्ति पाई. बिन बालों वाली मनीषा की तस्वीरों ने उनके फैंस को हैरान भी किया और महिलाओं को इस बात के लिए प्रेरित भी किया कि कैंसर से निपटा जा सकता है. उस दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके परिवार में कैंसर का इतिहास रहा है, इसलिए उन्हें अपनी बीमारी पर हैरानी नहीं हुई.
-
गंभीर बीमारियों से गुजर चुकी हस्तियां
मुमताज, स्तन कैंसर
किसी जमाने में दर्शकों को अपनी खूबसूरती का कायल करने वाली मुमताज को 2002 में स्तन कैंसर से पीड़ित पाया गया. इलाज के लिए उन्हें छह कीमोथेरेपी और 35 रेडिएशन थेरेपी करानी पड़ी. मुमताज की उम्र उस समय 54 साल थी. इलाज कराने के बाद मुमताज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे आसानी से हार मानने वालों में से नहीं हैं और वे मौत से भी लड़ जाएंगी.
-
गंभीर बीमारियों से गुजर चुकी हस्तियां
अमिताभ बच्चन, स्प्लीनिक रप्चर
1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ जख्मी हुए. उनका काफी खून बहा था और डॉक्टरों ने उनके बचने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन अमिताभ ने एक हीरो की तरह वापसी की. इसके बाद 1984 में एक अन्य बीमारी के कारण वे शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो गए और डिप्रेशन में भी चले गए थे.
रिपोर्ट: ईशा भाटिया