बीजिंग में चल रहे विश्व रोबोट कॉन्फ्रेंस में एक विशालकाय रोबोट जेलीफिश को प्रदर्शित किया गया है. ऐसी कई नई खोजों को दुनिया के सामने लाने का प्लेटफार्म बन गया है ये सम्मेलन.
जापान में कुछ कंपनियां इतनी असली सी लगने वाली सेक्स डॉल बनाती हैं कि कई जापानी पुरुष अब केवल उन्हें खरीद कर इस्तेमाल ही नहीं कर रहे बल्कि उनके प्यार में पड़ रहे हैं. देखिए सिलिकॉन डॉल के साथ जीने मरने की कसमें खाते लोग.