1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डॉनल्ड ट्रंप के लिए ट्विटर पर क्या बोले लोग

अपूर्वा अग्रवाल
२० जनवरी २०१७

डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने को ऐतिहासिक घटना माना जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि दुनिया बदलने वाली है. दुनिया की दिशा बदलने वाली है. ऐसे अहम मौके पर क्या बोले लोग, देखिए...

https://p.dw.com/p/2W9y6
USA Amtsübernahme Trump
तस्वीर: Reuters/S. Loeb

डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उनसे चुनाव हारने वालीं हिलेरी क्लिंटन भी आई थीं. सारी दुनिया जानना चाह रही थी कि वह क्या सोच रही हैं. उन्होंने ट्विटर अपने मन की बात लिखी. उन्होंने कहा, "मैं यहां लोकतंत्र का, उसके मूल्यों का सम्मान करने आई हूं. मैं अपने देश और उसके भविष्य में यकीन करना कभी नहीं छोड़ूंगी."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिका के नये राष्ट्रपति को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, "मैं भारत और अमेरिका के बीच संबंधों और बेहतर बनाने और उनकी क्षमताओं को बढ़ाने को लेकर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं."

न्यू यॉर्क टाइम्स के वॉशिंगटन संवाददाता बेन्यामिन आपेलबॉम ने 2009 में ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर के साथ आज की तस्वीर लगाकर दिखाया कि दोनों में भीड़ का कितना फर्क था. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि ट्रंप के समारोह में भीड़ बहुत कम है.

टीवी एंकर लैरी एल्डर ने ओबामा पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा कि ओबामा ने जो किया, ट्रंप उसे ध्वस्त करने की बात कह रहे हैं और ओबामा बैठे सुन रहे हैं, यह बेशकीमती है.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने भी ट्वीट पर ट्रंप को बधाई दी. उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन के बीच मजबूत संबंधों की कामना की.