1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोने की कमीज के लिए मशहूर हुए भारतीय व्यापारी की हत्या

विवेक कुमार१५ जुलाई २०१६

भारत के गोल्ड मैन दत्ता फुगे की हत्या कर दी गई है. पुणे के बिजनसमैन दत्ता फुगे अपनी सोने की कमीज के चलते मशहूर हुए थे.

https://p.dw.com/p/1JPM8
Indien Geschäftsmann Datta Phuge in Pune
तस्वीर: Getty Images/AFP/STRDEL

भारत के गोल्ड मैन दत्ता फुगे की हत्या कर दी गई है. पुणे के बिजनसमैन दत्ता फुगे अपनी सोने की कमीज के चलते मशहूर हुए थे. कुछ साल पहले उनकी एक तस्वीर छपी थी जिसमें वह शुद्ध सोने की कमीज पहने नजर आए थे. उसके बाद से वह गोल्ड मैन के नाम से मशहूर हो गए थे. 14 जुलाई की रात उनकी पत्थरों से मार मार कर हत्या कर दी गई. इस वारदात को उनके बेटे के सामने अंजाम दिया गया.

फुगे 48 साल के थे. रिपोर्ट के मुताबिक उन पर करीब एक दर्जन लोगों ने हमला किया. उनकी कार को रोक लिया गया और उन्हें बाहर खींचकर पत्थरों और दरातियों से उन पर वार किए गए. भागने से पहले हत्यारे जान निकल जाने तक फुगे पर वार करते रहे. लेकिन उनके 22 साल के बेटे को छोड़ दिया गया. वह भी उस वक्त कार में फुगे के साथ मौजूद था.

Indien Geschäftsmann Datta Phuge in Pune
तस्वीर: Getty Images/AFP/STRDEL

पुलिस ने बताया कि फुगे और उनके बेटे को किसी ने जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था. पार्टी में बुलाने वाला भी संदिग्धों में से एक है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे धन विवाद हो सकता है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और अपुष्ट खबरें हैं कि हिरासत में लिए गए लोगों में फुगे का भतीजा भी है.

फुगे चार साल पहले उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने 22 कैरट सोने की कमीज का प्रदर्शन किया था. इस कमीज की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा थी. उसमें स्वारोवस्की क्रिस्टल के बटन लगे थे और फुगे ने मैचिंग गोल्डन बेल्ट भी पहनी थी. इसे दुनिया की सबसे महंगी कमीज कहा गया था और पूरी दुनिया के अखबारों में फुगे की तस्वीरें छपी थीं. इस कमीज का वजन 3.5 किलो था. ऐसी खबरें थीं कि इस कमीज को बंगाल के 15 कारीगरों ने बनाया था.

यह भी देखेंः क्या कर रहे हैं भारतीय अमीरों के बच्चे

फुगे राजनीति में भी सक्रिय थे. वह शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे. उनकी पत्नी कॉरपोरेटर रह चुकी हैं. वह चिट फंड और कर्ज देने के धंधे में थे. हाल ही में उन पर वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप भी लगे थे.

विवेक कुमार