1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूर्व राष्ट्रपति की रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन

२६ दिसम्बर २०१७

पेरु की राजधानी लीमा में बड़े प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग पूर्व राष्ट्रपति एल्बर्टो फुजीमोरी को जेल से रिहा किए जाने का विरोध कर रहे हैं. वह भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के उल्लंघन के जुर्म में सजा काट रहे थे.

https://p.dw.com/p/2pxUq
Peru | Proteste gegen die Begnadigung von Ex-Präsident Fujimori
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Mejia

फुजीमोरी को मानवाधिकार उल्लंघन के लिए 25 साल की जेल की सजा से छूट दी गई है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लीमा में करीब 6,000 लोगों ने सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कम से कम एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने की खबर है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

प्रदर्शनकारी पहले कार्यपालिका के मुख्यालय गर्वमेंट पैलेस या उस चिकित्सालय की तरफ जुलूस निकालना चाहते थे जिसमें फुजीमोरी भर्ती हैं, लेकिन इसके बजाय यह जुलूस पैलेस ऑफ जस्टिस पर समाप्त हो गया. प्रदर्शनकारियों ने माफी को रद्द करने की मांग की.

फुजीमोरी को 1991 में बैरिओस अल्टोस और 1992 में ला कैनटुटा में 25 लोगों के नरसंहार की जवाबदेही के तौर पर 2009 में 25 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी. राष्ट्रपति पोलो पाब्लो कुजिंस्की ने रविवार को फुजीमोरी (79) के माफीनामे पर हस्ताक्षर किए जिनकी सरकार हाल ही में फुजीमोरी की पार्टी के दस वोटों की मदद के कारण महाभियोग पर हुए मतदान में गिरने से बाल-बाल बच गई.

- आईएएनएस