1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
इतिहासजर्मनी

बीथोफेन के सिर के कथित टुकड़े वापस पहुंचे वियना

२१ जुलाई २०२३

मशहूर जर्मन संगीतज्ञ बीथोफेन को मौत के बाद वियना में दफनाया गया था. उनके सिर के कथित अवशेष एक अमेरिकी व्यापारी को मिले जो उन्होंने दान कर दिए हैं.

https://p.dw.com/p/4UDHZ
बीथोफेन की जिंदगी बीमारी में गुजरी लेकिन यह पता नहीं चल सका कि आखिर बीमारी क्या थी
बीथोफेन की जिंदगी बीमारी में गुजरी लेकिन यह पता नहीं चल सका कि आखिर बीमारी क्या थीतस्वीर: Christa Knijff/imageBROKER/picture alliance

पॉल काउफमान नाम के इस व्यक्ति को ये अवशेष विरासत में मिले थे. उन्होंने वियना की मेडिकल यूनिवर्सिटी को ये अवशेष दिए हैं जिन पर अब शोध करके बीथोफेन की बीमारी और मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा. कॉफमैन ने पत्रकारों से कहा, यही इन हड्डियों का ठिकाना है. ऑस्ट्रियाई फॉरेंसिक विशेषज्ञ क्रिस्चियन रीटर ने बताया कि जो दस हिस्से मिले हैं वो "बहुमूल्य" हैं. उनमें सिर के पीछे और माथे के दाहिनी ओर के दो बड़े टुकड़े हैं. रीटर ने कहा, हमें यह बहुत ही कीमती चीज मिली है और हमें उम्मीद है कि अगले कुछ सालों तक हमारा शोध जारी रहेगा. यही बीथोफेन की भी इच्छा थी.

बेथोफेन: उलझी निगाहों का करिश्मा

बीथोफेन की पूरी उम्र बीमारी से जूझते हुए गुजरी और उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि मौत के बाद उनका शरीर रिसर्च के लिए दिया जाए. अपने पियानो बजाने के हुनर और सिंफनी रचने के लिए बेशुमार शोहरत पाने वाले इस संगीतकार की मौत 1827 में हुई. 56 साल की उम्र जीने वाले बीथोफेन के बहरेपन और बीमारी के कारण का पता नहीं चल सका था.

उनके बालों पर पहले भी शोध हो चुका है जिसमें बताया गया कि शायद सीसा उनकी मौत की वजह बना
उनके बालों पर पहले भी शोध हो चुका है जिसमें बताया गया कि शायद सीसा उनकी मौत की वजह बनातस्वीर: ANTHI TILIAKOU/AFP

वाकई बीथोफेन के हैं अवशेष?

रीटर के मुताबिक सिर के ये टुकड़े ही बीथोफेन के शरीर के आखिरी निशानी हैं. पॉल काउफमान जिन्हें यह निशानी मिली है, उनके यहूदी पूर्वजों को नाजियों के डर से जर्मनी छोड़ कर भागना पड़ा था. 1990 में उन्हें यह अवशेष फ्रांस के एक बैंक में अपने परिवार के एक डिपॉजिट बॉक्स में मिले. इस पर बीथोफेन खुदा था.  ऐसा माना जा रहा है कि 19वीं शताब्दी के ऑस्ट्रियन डॉक्टर फ्रांत्स रोमियो जीलिखमान ने 1863 ये अवशेष अपने हाथ में लिए और वो काउफमान के रिश्तेदार थे. अब यह जांच की जाएगी कि यह टुकड़े वाकई बीथोफेन के सिर के हैं या नहीं हालांकि सुबूत इशारा करते हैं कि यह असली हैं. 

बीथोफेन ने अपना शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए देने की इच्छा जाहिर की थी
बीथोफेन ने अपना शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए देने की इच्छा जाहिर की थीतस्वीर: Foto: Elena Dozhina/DW

मौत का रहस्य

2005 में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बीथोफेन के सिर के बाल और खोपड़ी के टुकड़ों का परीक्षण करने के बाद कहा कि उनकी मौत लेड यानी सीसे की वजह से हुई जो उनके बहरेपन का कारण भी हो सकता है. अमेरिका के इलियनॉय शहर की एक लैब में रिसर्चरों ने कहा कि हड्डियों को बहुत ही ताकतवर एक्स-रे मशीनों से गुजारा गया है जिसमें बड़ी मात्रा में सीसा मिला है. इससे पहले उनके बालों की जांच में भी सीसा मिला था. हालांकि यह पता नहीं चला है कि आखिर यह सीसा आया कहां से.

शास्त्रीय संगीत के सितारों की महफिल उत्तरी जर्मनी में

20 साल की उम्र में बीथोफेन के पेट में भयंकर दर्द शुरु हुए. हालत धीरे-धीरे बिगड़ती गई और डॉक्टर इलाज ढूंढते रह गए. इस साल मार्च में जिन डॉक्टरों ने उनके बालों के सैंपल की जांच की,  उनका कहना था कि उनकी मौत का कारण शायद लिवर सिरोसिस या लिवर फेल होना था जो कई कारणों से हो सकता है. ज्यादा शराब पीना भी इसकी एक वजह हो सकती है.

एसबी/एनआर(एएफपी)