पुर्तगाल ने फ्रांस को हराकर यूरो 2016 के खिताब पर पहली बार कब्जा कर लिया. देखें, शुरुआत में ही घायल हुए रोनाल्डो के बगैर कैसे जीता पुर्तगाल ने यह मुकाबला.
भेजें फेसबुक ट्विटर गूगल+ Whatsapp Tumblr linkedin stumble Digg reddit Newsvine
पर्मालिंक http://p.dw.com/p/1JMku
क्लब फुटबॉल से इतर रोनाल्डो, इब्राहिमोविच और बेल जैसे सुपरस्टार अपनी टीमों को कितना खींच पाएंगे इसका पता कुछ ही दिनों में चलेगा. एक नजर यूरो 2016 के टाइम टेबल पर.
यूरो कप के लिए मैदान पर खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है तो उनके फैंस भी पीछे नहीं हैं. फ्रांस में अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए वे रंग, पोशाक और शरीर के इस्तेमाल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
यूरो 2016 के दिन करीब आते जा रहे हैं लेकिन फ्रांस में चल रही रेलवे और सफाई कर्मियों की हड़ताल से उबरने की कोई राह नजर नहीं आ रही. ये फुटबॉल प्रेमियों के फ्रांस दौरे में खलल डाल सकता है.