1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नहीं रहे ओम पुरी, 66 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

६ जनवरी २०१७

भारत के जाने-माने अभिनेता ओम पुरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 66 साल के थे. वह मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए.

https://p.dw.com/p/2VNxq
Om Puri Schauspieler
British Actor
Attending the London premiere of the film "The Parole...
तस्वीर: picture-Alliance/Photoshot

ओम पुरी ने 1970 के दशक में एक मराठी फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद, उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया. उनकी कुछ फिल्में विवादों में घिरी रहीं. उन्होंने गंभीर भूमिकाओं से लेकर कॉमेडी तक, हर जगह अपना हुनर दिखाया. अपने अभिनय के लिए उन्होंने कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल की.

उनकी पहली कामयाब फिल्म 1983 में आई "अर्धसत्य" थी, जिसमें एक युवा पुलिसकर्मी को अपराध और राजनीति के गठजोड़ से जूझता हुआ दिखाया गया था. ओमपुरी ने इस किरदार को अमर कर दिया. इसके अलावा आक्रोश, गुप्त, जाने भी दो यारो, चाची 420 और मालामाल वीकली जैसी फिल्मों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. सनी देओल की "घायल रिटर्न्स" उनकी आखिरी फिल्म थी.

ये हैं 2016 की सबसे अच्छी हिंदी फिल्में

ओम पुरी ने कई ब्रिटिश फिल्मों में भी काम किया. 1982 में बनी रिचर्ड एटनबरो की "गांधी" में उनकी एक छोटी सी भूमिका को लोग आज भी याद करते हैं. इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्म "चार्ली विल्संस वॉर" में भी काम किया. 2014 में आई फिल्म "द हंड्रेड फुट जर्नी" में वह महान ब्रिटिश अभिनेत्री हेलेन मिरेन के साथ दिखाई दिए. फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था.

ओम पुरी के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है. बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं. ओम पुरी के दोस्त और निर्देशक अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा, "यह जानकर बहुत दुखी और सदमे में हूं कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे. आज सवेरे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया."

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में ओम पुरी को अपना दोस्त और एक अद्भुत अभिनेता बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा गया, "प्रधानमंत्री ने अभिनेता ओम पुरी के निधन पर शोक जताया है और वह थिएटर और फिल्मों में उनके लंबे करियर को याद करते हैं."

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, "उनको बिस्तर पर इतनी शांति से लेटे देखकर विश्वास नहीं होता है कि सबसे महान अभिनेताओं में से एक ओमपुरी नहीं रहे. बहुत दुख और व्यथित हूं."

एके/वीके (एएफपी, एपी)

देखिए भारत के सबसे धनी एक्टर