1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वाकई इतने घिनौने थे माइकल जैक्सन?

विवेक कुमार२२ जून २०१६

पुलिस रिपोर्ट में माइकल जैक्सन के बारे में ऐसी-ऐसी बातें हैं जिन्हें पढ़कर उनसे घिन हो जाए. क्या वे सच हैं? जूरी ने माइकल जैक्सन को बरी कर दिया था. क्या बरी हो जाना ही पूरा सच होता है?

https://p.dw.com/p/1JB9n
Michael Jackson
तस्वीर: picture-alliance/dpa

माइकल जैक्सन आज भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. वह लाखों लोगों के आदर्श थे. लेकिन हाल ही में सार्वजनिक हुई एक पुलिस रिपोर्ट में उनका एक ऐसा चेहरा दिखता है जिससे काफी लोगों को घिन हो सकती है. 2003 में पुलिस ने जैक्सन के नेवरलैंड स्थित घर पर छापा मारा था. और वहां से जो मिला था, वह माइकल जैक्सन के बारे में कई कड़वी सच्चाइयां उजागर करता है.

उस छापे में मिली चीजें बताती हैं कि 20वीं सदी के महान सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन को पोर्न की लत थी और उन्हें बच्चे भी आकर्षित करते थे. 2005 में जैक्सन पर बच्चों के यौन शोषण का मुकदमा चला था. 14 हफ्ते की सुनवाई के बाद उन्हें बरी कर दिया गया था. लेकिन गॉसिप वेबसाइट रडार ऑनलाइन ने उस केस से जु़ड़े कुछ तथ्य छापे हैं. पुलिस की एक रिपोर्ट के आधार पर छापे गए इन तथ्यों के मुताबिक 2003 के नवंबर में कैलिफोर्निया में पुलिस ने जैक्सन के घर पर छापा मारा था. इस छापे में कई किताबें, पत्रिकाएं और दस्तावेज बरामद हुए थे. पुलिस रिपोर्ट में लिखा है कि ये दस्तावेज गैरकानूनी नहीं थे लेकिन "इस तरह की चीजों का इस्तेमाल बच्चों का यौन शोषण करने वाले लोग अपने शिकार की झिझक को कम करने के लिए करते हैं."

सैंटा बार्बरा काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने कहा है कि ये दस्तावेज सार्वजनिक नहीं किए गए थे. दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "इंटरनेट पर जारी हुए कुछ दस्तावेज ऐसे हैं जिन्हें शेरिफ कर्मचारियों ने ही तैयार किया था और वे फोटो भी हैं जिन्हें सबूत के तौर पर खींचा गया था. लेकिन हमारे ऑफिस की तरफ से कोई दस्तावेज या फोटो मीडिया को जारी नहीं किए गए हैं."

छापे के दौरान जो तस्वीरें ली गई थीं उनमें दिखता है कि घर में कुछ नग्न तस्वीरों पर बच्चों के चेहरे चिपका दिए गए थे. रडार ऑनलाइन ने इस रिपोर्ट में एक जांचकर्ता का हवाला दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पशुओं और बच्चों के साथ अत्याचार की भी कई तस्वीरें जैक्सन के घर से मिली थीं. रडार की रिपोर्ट कहती है, "सैंटा बार्बरा काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने जो दस्तावेज जुटाए थे उनमें जैक्सन की एक बेहद डरावनी और स्याह छवि दिखती है. इन दस्तावेजों के हिसाब से तो जैक्सन नशीली दवाओं और सेक्स के लती एक शिकारी थे जिन्होंने खून, पशुबलि और सेक्स करते वयस्कों की तस्वीरें जमा कर रखी थीं जिनसे बच्चों को लुभाया जा सकता है."

माइकल जैक्सन पर 13 साल के एक बच्चे गैविन अरविजो ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जैक्सन और अरविजो करीबी थे. 13 साल के अरविजो के सामने आऩे के बाद ही उन पर मुकदमा चला लेकिन 14 हफ्तों की सुनवाई के बाद उन्हें बरी कर दिया गया.

तस्वीरों में दखें, माइकल जैक्सन का सफर

रडार की रिपोर्ट को जैक्नस एस्टेट ने एकदम खारिज करते हुए कहा है कि 25 जून को जैक्सन की सातवीं बरसी से ठीक पहले जानबूझकर इस तरह की रिपोर्ट छापी गई है. उनकी तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, "माइकल जैक्सन के नाम पर हिट्स बटोरने के लिए जो लोग आज भी बेशर्मी से लगे हुए हैं वे इस बात को नजरअंदाज कर रहे हैं कि 2005 में जूरी ने सभी 14 बेहूदे आरोपों से उन्हें बरी कर दिया था. लेकिन बहुत हुआ. माइकल भले ही आज अपने बचाव के लिए मौजूद नहीं हैं लेकिन वह आज भी उतने ही निर्दोष हैं जितने जीते जी थे."

जैक्सन के भतीजे ताज जैक्सन ने भी इस रिपोर्ट को गलत बताया है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. मुझे तो घिन आती है इस तरह की बकवास से. हमारी जिंदगियों पर जीना बंद करो यार."

वीके/एमजे (एएफपी)