1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिलेरी के सेक्स रैकेट की खबर पढ़कर चला दी गोली

५ दिसम्बर २०१६

अमेरिका में चुनाव प्रचार के दौरान फैली एक झूठी खबर का असर वॉशिंगटन डीसी में गोली चलने के रूप में सामने आया.

https://p.dw.com/p/2TkDk
USA Washington Angriff auf Comet Ping Pong Pizza
तस्वीर: picture-alliance/Zuma Press/K. Cedeno

अमेरिका में एक आदमी ने एक खबर पढ़ी और गोलियां चला दीं. वॉशिंगटन डीसी के एक रेस्तरां में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. व्यक्ति ने बताया कि वह एक मामले की छानबीन करने आया था. उसने कहीं खबर पढ़ी थी कि पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इस रेस्तरां से चाइल्ड सेक्स रैकेट चला रही हैं. वह मामले की छानबीन करने रेस्तरां में पहुंच गया और वहां गोली चल गई.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग की प्रवक्ता एक्विटा ब्राउन ने बताया कि पुलिस को रविवार दोपहर एक फोन आया जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति बंदूक लिए कनेक्टिकट एवेन्यू पर घूम रहा है. यह व्यक्ति 28 साल का एडगर मैडिसन वेल्श था जो नॉर्थ कैरोलाइना के सैलिसबरी में रहता है. वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक वेल्श अपनी बंदूक लिए राजधानी के कॉमेट पिंग पोंग रेस्तरां में घुस गया. वहां उसने रेस्तरां के एक कर्मचारी पर बंदूक तान दी. लेकिन यह कर्मचारी भाग निकला और उसी ने पुलिस को सूचना दी. वेल्श ने तब गोली चला दी. हालांकि उसने गोली फर्श पर चलाई थी.

यह भी जानिए, दिमाग पर क्या असर डालता है सोशल मीडिया

पुलिस ने वेल्श को गिरफ्तार कर लिया है. ब्राउन ने बताया कि उसके पास से राइफल बरामद हुई है. रेस्तरां के भीतर से दो हथियार मिले जबकि एक राइफल वेल्श की कार से मिली. वेल्श पर खतरनाक हथियार रखने का आरोप लगाया गया है. वेल्श ने पूछताछ के दौरान बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उसने सोशल मीडिया पर ऐसी खबर पढ़ी थी कि हिलेरी क्लिंटन इस रेस्तरां से चाइल्ड सेक्स रैकेट चला रही हैं और वह उसी के बारे में पूछताछ करने आया था.

कॉमेट पिंग पोंग पॉश इलाके में हैं. आस पास बड़े निजी घर और अपार्टमेंट्स के अलावा कई बड़े शो रूम भी हैं. पास ही पॉलिटिक्स एंड प्रोज नाम का मशहूर बुक स्टोर भी है. हालिया अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान यह रेस्तरां चर्चा में आया ता जब ऐसी फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर फैलने लगीं कि हिलेरी क्लिंटन और उनके प्रचार अभियान की मुखिया मिलकर इस रेस्तरां से चाइल्ड सेक्स रैकेट चला रही हैं.

देखिए, लटके बच्चों की फोटो ने हिला दी सरकार

रेस्तरां के मालिक जेम्स अलेफांतिस ने एक बयान जारी कर कहा, "अभी तो मैं बस इतना कह सकता हूं कि डीसी की इस प्रतिष्ठित जगह, कॉमेट पिंग पोंग के बारे में एकदम बकवास और दुर्भावनापूर्ण बातें फैलाने की कुछ लोगों की कोशिशों की हम सबको निंदा करनी चाहिए. मैं एक बार एकदम स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ये खबरें पूरी तरह झूठी हैं. इनका कोई आधार नहीं है. इनमें कोई सच्चाई नहीं है. आज जो हुआ, वह दिखाता है कि झूठी और निराधार साजिशों को फैलाने के क्या नतीजे होते हैं."

वीके/एके (एपी)