1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हाइवे बंद कर पाकिस्तानी एयरफोर्स ने शुरू किया अभ्यास

२३ सितम्बर २०१६

पाकिस्तानी एयरफोर्स ने गुरुवार को देश के एक बड़े हाइवे को बंद कर दिया ताकि सड़क पर लड़ाकू विमान को उतारने का अभ्यास किया जा सके.

https://p.dw.com/p/1K6wj
Pakistan Air Force gewinnt die Concours D’ Elegance Trophy
तस्वीर: Pakistan Air Force

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तानी वायुसेना ने इसे नियमित ट्रेनिंग का हिस्सा बताया है. पाकिस्तानी वायुसेना का कहना है कि इस अभ्यास का भारत के साथ चल रहे तनाव से कोई लेना देना नहीं है. भारतीय कश्मीर के उड़ी में हुए एक आतंकवादी हमले में 18 सैनिकों की मौत बाद दोनों देशों में सैन्य टकराव की आशंका पैदा हो गई है.

गुरुवार को इस्लामाबाद और लाहौर के बीच एक व्यस्त हाइवे को बंद कर दिया गया और वहां एयरफोर्स का दो दिन का अभ्यास चल रहा है. पाकिस्तानी एयरफोर्स के प्रवक्ता कोमोडोर जावेद मोहम्मद अली ने कहा, “वे यहां जमीन पर उतरते हैं. ऐसा वे बरसों से कर रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अगर रनवे को नुकसान पहुंचता है और वहां नहीं उतरा जा सकता तो सड़क पर विमान को उतारा जा सके.”

जानिए, कश्मीर मुद्दे की पूरी रामकहानी

उन्होंने कहा कि हाई मार्क नाम का यह अभ्यास भारत के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए नहीं किया जा रहा है. उन्होंने इसे एक नियमित अभ्यास बताते हुए कहा, “'हाई मार्क' जैसा अभ्यास रातोरात नहीं होता.” वहीं एक अन्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान सेना हाई अलर्ट पर है ताकि अगर भारत कोई कार्रवाई करता है तो उसका जवाब दिया जा सके. उड़ी हमले के बाद अभी तक भारतीय कार्रवाई सिर्फ अपनी तरफ नियंत्रण रेखा के पास कुछ अभियानों तक ही सीमित है. भारतीय सेना का कहना है कि उसने बुधवार की रात कश्मीर में घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया है.

यह भी पढ़ें: क्या सच में पाकिस्तान में घुस गई थी भारतीय सेना?

भारत लंबे समय से आरोप लगाता रहा है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद को भड़का रहा है, जबकि पाकिस्तान इससे इनकार करता है और कश्मीर में जारी आंदोलन को आजादी के संघर्ष का नाम देता है. उड़ी हमले के बाद भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर कार्रवाई करने का दबाव है. भारतीय कश्मीर में 8 जुलाई को चरमपंथी कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद उग्र प्रदर्शन हुए हैं जिनमें लगभग 80 लोग मारे गए हैं.

देखिए, कैसे होती है मौत की बारिश

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जब तक ये हल नहीं होगा, दक्षिण एशिया में शांति कायम नहीं की जा सकती है. उन्होंने भारत को फिर एक बार कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत की पेशकश की लेकिन भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ आंतकवाद के मुद्दे पर वार्ता हो सकती है.

रिपोर्ट: एके/वीके (रॉयटर्स)