1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा ने किया माक्रों का समर्थन

५ मई २०१७

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में इमानुएल माक्रों का समर्थन किया है. ओबामा ने बाकायदा एक वीडियो जारी कर कहा है कि माक्रों लोगों की उम्मीदों के प्रतीक हैं ना कि उनके डर के.

https://p.dw.com/p/2cPpO
Obama unterstützt Macron
तस्वीर: picture alliance/dpa/Uncredited/Obama Foundation

फ्रांस में रविवार को दूसरे दौर का राष्ट्रपति चुनाव होना है जिसमें एक तरफ मध्यमार्गी माक्रों और दूसरी तरफ धुर दक्षिणपंथी नेता मारी ले पेन हैं. ओबामा ने फ्रांस के चुनाव को बेहद अहम बताते हुए माक्रों का समर्थन किया है. ओबामा ने कहा, "फ्रांस चुनाव फ्रांस के लिए बहुत अहम हैं. उन मूल्यों के लिए बहुत अहम हैं, जिनकी हम परवाह करते हैं.”

उन्होंने कहा, "जिस तरह से माक्रों ने अपना चुनाव अभियान चलाया है, मैं उसकी सराहना करता हूं. वह उदार मूल्यों के लिए खड़े हुए हैं. यूरोप और दुनिया भर में फ्रांस की भूमिका को लेकर उन्होंने अपना विजन सामने रखा है.”

दूसरी तरफ मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ले पेन के हक में दिखते हैं. समाचार एजेंसी एपी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ले पेन को सबसे मजबूत बताया है. ट्रंप ने कहा, "जो भी इस्लामी आतंकवाद पर सबसे सख्त होगा, जो सीमाओं पर सबसे सख्त होगा, वह चुनाव भी जीतेगा.”

पेशे से बैंकर माक्रों इससे पहले फ्रांस के आर्थिक नीति मंत्री रह चुके हैं और तीखे चुनाव प्रचार में उन्होंने खुद को यूरोपीय संघ समर्थक के तौर पर पेश किया है. वहीं ले पेन का ईयू विरोध जगजाहिर है. वह न सिर्फ साझा मुद्रा यूरो को खत्म करने की बात कहती हैं, बल्कि यूरोपीय संघ से निकलने के लिए ब्रेक्जिट जैसे जनमत संग्रह कराने का इरादा भी रखती हैं.

एके/आरपी (एपी, रॉयटर्स)