1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात का इरादा नहीं: उत्तर कोरिया

८ फ़रवरी २०१८

दक्षिण कोरिया में शीत ओलंपिक के दौरान अमेरिकी अधिकारियों से मिलने का उत्तर कोरिया का कोई इरादा नहीं है. शुक्रवार को खेलों के उद्घाटन समारोह में अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उत्तर कोरिया के सीनियर नेता मौजूद होंगे.

https://p.dw.com/p/2sJIT
Nordkorea Missile Tests
तस्वीर: Getty Images/AFP/E. Jones

दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले शीत ओलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया की भागीदारी से उम्मीद बंधी थी कि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव घटेगा. उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु परीक्षण इस तनाव की बड़ी वजह रहे हैं. उत्तर कोरिया ने शीत ओलंपिक में अपने खिलाड़ी भेजे हैं, लेकिन अमेरिका को लेकर वह अपने रुख में किसी तरह की नरमी नहीं दिखाना चाहता. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने अमेरिकी अधिकारियों से किसी भी संपर्क से इनकार किया है. वहीं प्योंगचांग खेलों से पहले उत्तर कोरिया ने अपनी राजधानी प्योंगयांग में अपनी सेना के स्थापना दिवस पर भव्य सैन्य परेड निकालकर फिर दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराने की कोशिश की है.

प्योंगचांग खेलों के उद्घाटन समारोह में उत्तर कोरिया के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे जिनमें किम जोंग उन की छोटी बहन और उत्तर कोरिया की संसद के अध्यक्ष किम योंग नाम शामिल हैं. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने अपने देश के विदेश मंत्रालय में अमेरिकी विभाग के महानिदेशक जो योंग साम के हवाले से गुरुवार को कहा, "हमने कभी अमेरिका के साथ बातचीत के लिए मिन्नतें नहीं की हैं." जो ने कहा, "स्पष्ट रूप से बात करें तो हमारा दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान अमेरिकी पक्ष से बातचीत करने का कोई इरादा नहीं है. हमारा शिष्टमंडल सिर्फ ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया जा रहा है."

उधर दक्षिण कोरिया चाहता है कि इस मौके का फायदा उठाते हुए उत्तर कोरिया से बातचीत का सिलसिला शुरू किया जाए, ताकि दुनिया के सबसे खतरनाक संकटों में से एक को सुलझाने के लिए प्रयास तेज हो सकें. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से एक दूसरे को परमाणु हथियारों की धमकी देने से इस संकट की गंभीरता का पता चलता है.

उधर अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने बुधवार को टोक्यो में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से बातचीत में कहा कि अमेरिका जल्द ही उत्तर कोरिया के खिलाफ सबसे कड़े और सबसे आक्रामक आर्थिक प्रतिबंधों का एलान करेगा. टोक्यो से सोल के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि उत्तर कोरिया शांतिपूर्ण तरीके से अपना परमाणु कार्यक्रम त्यागे. साथ ही उन्होंने उत्तर कोरिया को चेतावनी भी दी कि वह अमेरिकी सेना या संकल्प को कम करके ना आंके.

वहीं चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बीजिंग में पत्रकारों को बताया कि चीन ओलंपिक खेलों को बातचीत की दिशा में पहले कदम के तौर पर देखता है.

एके/ओएसजे (रॉयटर्स, एएफपी)