विश्व में ड्रोन के सबसे बड़े निर्यातक देश चीन के ही ड्रोन-प्रेमियों को इस बारे में नये नये नियमों का पालन करना पड़ेगा कि वे कहां और कैसे ड्रोन उड़ा सकते हैं. ड्रोन उड़ाने से पहले महंगी ट्रेनिंग लेना हो गया है अनिवार्य.
250 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गोता लगाता गरुड़ अच्छे खासे ड्रोन को क्रैश कर देता है. फ्रांस की सेना अब इन परिदों को ट्रेनिंग दे रही है.