जर्मन सेना में उग्र दक्षिणपंथियों की मौजूदगी वाले कांड में रक्षा मंत्री उर्सुला फॉन डेय लाएन ने सेना से नाजी सेना की परंपराओं से पूरी तरह दूरी बनाने को कहा है.
जर्मन रक्षा मंत्री उर्सुला फॉन डेय लाएन ने जर्मन सेना में सुधार लाकर उसे नाजी काल की सेना के असर से मुक्त करवाने की घोषणा की है. सेना के भीतर अति दक्षिणपंथियों के होने व देश विरोधी साजिशें रचने के कई मामले सामने आये हैं. (11.05.2017)
जर्मन सेना बुंडेसवेयर के एक अधिकारी की गिरफ्तारी का मामला बड़े कांड में तब्दील होता जा रहा है. वह सीरियाई शरणार्थी की पहचान के साथ हमलों की योजना बना रहा था. जर्मन सेना में दुर्व्यवहार के मामले भी सामने आये हैं. (04.05.2017)
जर्मनी की स्वैच्छिक सेना सालों से रंगरूटों की कमी का सामना कर रही है. अब जर्मन सेना बुंडेसवेयर एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत रिजर्व सैनिक बनाने के लिए सिविलियनों को ट्रेनिंग दे रही है.
जर्मनी की सेना में परंपराओं के नाम पर अतीत के युद्धों और कमांडरों की परंपरा हावी रही है. अब रक्षा मंत्री उर्सुला फॉन डेय लाएन ने सैन्य परंपराओं पर नए नियम तय किए हैं.
तकनीक के मामले में अग्रणी देश जर्मनी की सेना खस्ताहाल है. जर्मन रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर उपकरण एक्शन के लिए तैयार ही नहीं हैं. ऐसी मशीनों की लिस्ट भी जारी की गई है.