1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हांग कांग में ट्रंप और किम जोंग उन के हमशक्ल

२६ जनवरी २०१७

हांग कांग की भीड़भाड़ भरी सड़क, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन. दोनों गले मिल एक-दूसरे को किस करने की कोशिश करते हुए. जरा सोचिए कैसा नजारा रहा होगा.

https://p.dw.com/p/2WNsX
U.S. Präsident Donald Trump und Nordkorea Führer Kim Jong-un Imitator
तस्वीर: Reuters/B. Yip

दरअसल ये वाकया है हांग कांग में इन दोनों नेताओं के हमशक्लों का. इन दोनों नेताओं के हमशक्लों ने शहर के व्यस्ततम शॉपिंग सेंटर में नए साल के मौके पर गाये जाने वाले गीत को लोगों तक पहुंचाने के लिए परेड की और लोगों की वाहवाही लूटी. 

किम जोंग उन की तरह दिखने वाले हांग कांग में रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई संगीतकार हॉवर्ड ने तेज आवाज में "डाई अमेरिका डाई” का नारा लगाया. हॉवर्ड ने कोरिया के युवा नेता का ट्रेड मार्क जाने वाली काली वर्दी को पहना हुआ था.

वहीं 66 साल के अमेरिकी संगीतकार डेनिस एलन ने ट्रंप की भूमिका निभाते हुए पाउट दिखाते हुए इसे अपने अपमान की तरह लिया. एलन ने तैयार होने में हॉवर्ड के मुकाबले तीन गुना अधिक समय लिया. उन्हें एक से डेढ़ घंटा तो चेहरे के मेकअप और बाल बनाने में ही लग गया.

यह भी देखिए, असली बालों वाले नकली ट्रंप

नकली किम ने नकली अमेरिका के नए राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा कि जब दोनों ही देशों में तानाशाह काबिज हो चुके हैं तो अब तो दोस्ती की ही जा सकती है और अब हम दोस्त बन ही जाते हैं. हॉवर्ड ने कहा कि मुझे लगता है कि ये एक महान नेता हैं और मेरे जैसे ही तानाशाह हैं, इसलिए अब हम पक्के मित्र साबित होंगे.

नए साल की शाम उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा था कि उनका देश अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के लॉन्च के करीब है जिसकी रेंज में अमेरिका आ सकता है. इसके जवाब में ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि यह नहीं होगा.

इन दोनों देशों के हमशक्ल नेताओं ने भी आम आदमी के लिए फरमान जारी किया था, और फरमान था कि कोई सेल्फी न ली जाए.

एए/वीके (रॉयटर्स)