1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

44 साल पुराने सेक्स सीन पर खुलासे के बाद बवाल

६ दिसम्बर २०१६

44 साल पहले जब फिल्म लास्ट टैंगो इन पेरिस रिलीज हुई थी तो इसके गर्मागर्म सेक्स सीन को लेकर बहुत चर्चा हुई थी. यह सीन एक बार फिर चर्चा में है.

https://p.dw.com/p/2TlHS
Szene aus Der letzte Tango in Paris
तस्वीर: AP Photo/United Artists

हाल ही में एक पुराना इंटरव्यू मिला जिसमें इस सीन के बारे में नई जानकारियां थीं. 2013 का यह इंटरव्यू इटैलियन डाइरेक्टर बर्नार्डो बेर्तोलूची का है, जिस पर खूब बवाल हो रहा है. इस इंटरव्यू में बताया गया है कि जब लास्ट टैंगो इन पैरिस का सेक्स सीन शूट हो रहा था तो सेट पर एक्ट्रेस मारिया श्नाइडर के साथ क्या हुआ था.

Szene aus dem Film Der letzte Tango in Paris
तस्वीर: picture-alliance/Keystone

फिल्म निर्देशक बेर्तोलूची ने कहा कि उन्होंने और एक्टर मार्लन ब्रैंडो ने इस सीन को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में श्नाइडर को कुछ नहीं बताया था. इस सीन में बटर स्टिक का इस्तेमाल हुआ था. इसका आइडिया निर्देशक को शूट के दिन सुबह ही आया था. लेकिन एक्ट्रेस श्नाइडर को कुछ नहीं बताया गया क्योंकि वह चाहते थे कि "श्नाइडर एक लड़की की तरह रिऐक्ट करे ना कि एक्ट्रेस की तरह." अपने इंटरव्यू में बेर्तोलूची ने कहा कि वह चाहते थे कि श्नाइडर उस गुस्से और अपमान को महसूस कर पाए.

स्नाइड की मौत 58 साल की उम्र में 2011 में हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के वक्त वह सिर्फ 19 साल की थीं और उनके हीरो मार्लन ब्रैंडो 48 के थे. उन्होंने इस सीन के बारे में कई बार अपना गुस्सा जाहिर किया था. 2007 में डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में तो उन्होंने यहां तक कहा था कि उन्हें ऐसा लगा था जैसे एक्टर और डाइरेक्टर ने उनके साथ रेप किया हो. श्नाइडर ने कहा था, "उन्होंने इसके बारे में मुझे शूट से ठीक पहले बताया. मुझे इतना गुस्सा आया था. मुझे तभी अपने एजेंट या वकील को फोन करना चाहिए था क्योंकि आप मुझसे ऐसा कुछ नहीं करवा सकते जो स्क्रिप्ट में नहीं है. लेकिन तब मुझे ये बातें पता ही नहीं थीं."

देखिए, भारत की सबसे कमाऊ फिल्में

इस हफ्ते जब बेर्तोलूची के इंटरव्यू के जरिए यह बात सामने आई कि इस सीन में श्नाइडर की सहमति नहीं थी तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल हो गया. इसके बाद कई जानीमानी हस्तियों ने भी प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस जेसिका चैस्टेन ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें इस बात से उबकाई आ रही है कि डाइरेक्ट ने इस हमले की पूरी योजना बनाई थी. फिल्मकार आवा डुवेर्ने ने कहा कि इसे माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने लिखा, "एक निर्देशक के तौर पर मैं इसे समझ ही नहीं पा रही हूं. एक औरत के तौर पर मैं आतंकित हूं और क्रोधित भी." क्रिस इवान्स ने भी इस बारे में गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि यह तो घिनौने से भी परे है. कुछ लोगों ने तो एकदम अतिवादी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस जेना फिशर का सुझाव है कि इस फिल्म की सारी उपलब्ध प्रतियों को फौरन नष्ट कर देना चाहिए.

मिलिए, ब्रेस्ट कैंसर झेलने वालीं हस्तियों से

श्नाइडर को जब इस फिल्म में लिया गया था तब उन्हें कोई नहीं जानता था. लेकिन इस फिल्म से उन्हें प्रसिद्धि की बुलंदियां हासिल हुईं. इस प्रसिद्धि ने उन्हें ड्रग्स की ओर धकेल दिया. कई बार उन्होंने खुदकुशी की भी कोशिश की. 2004 में ब्रांडो की मौत तक दोनों के बीच दोस्ती रही लेकिन श्नाइडर ने कहा कि कुछ समय तक हम दोनों फिल्म के बारे में बात नहीं कर पाए थे.

लेकिन बेर्तोलूची और श्नाइडर के बीच रिश्ते खत्म हो गए थे. अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि श्नाइडर तमाम उम्र उनसे नफरत करती रहीं. उन्हें इस सीन को लेकर तो कोई पछतावा नहीं था लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अपराध बोध होता था.

वीके/एके (एपी)