1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यातायात का भविष्य: हवा में चलने वाली बस

ईशा भाटिया२० मई २०१६

यह वीडियो किसी साइंस फिक्शन फिल्म के सीन जैसा लगता है. दरअसल यह चीन का एक प्रोजेक्ट है, जो जल्द ही कल्पना से हकीकत में तब्दील हो सकता है.

https://p.dw.com/p/1IqyZ
तस्वीर: Hyperloop Technologies

घंटों लंबे लंबे ट्रैफिक जाम से कौन वाकिफ नहीं है. इनसे बचने के लिए चीन में टीबीएस नाम की एक कंपनी ने बसों को हवा में चलाने का इरादा किया है. यह वैसे तो दिल्ली और मुंबई में चलने वाली मेट्रो की ही तरह है क्योंकि ऊपर हवा में चल रही मेट्रो से नीचे सड़क पर चल रहे यातायात को कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन फिर भी उससे अलग है. जरा ध्यान से देखिए, यह मेट्रोनुमा बस नीचे मौजूद सभी वाहनों को उगलती हुई नजर आ रही है.

ऐसा इसलिए क्योंकि यह किसी पुल के ऊपर नहीं चल रही, बल्कि सड़क की पूरी चौड़ाई को नाप रही है. इसके पहिए हैं तो जमीन पर ही लेकिन यात्री एलिवेटर ले कर ऊपर जाते हैं और वहीं सफर करते हैं. यही वजह है कि इसे "लैंड एयरबस" का नाम दिया गया है. इस बस के हर डिब्बे में करीब 300 लोग सफर कर सकते हैं. इमरजेंसी में लोगों को किस तरह बाहर निकाला जाएगा, इस बारे में भी सोचा गया है.