किसकी खोज है एलबीडी
कोको शनेल (1935 की तस्वीर में) घुटनों तक लंबी, कसी हुई काली ड्रेस पहने दिख रही हैं. फैशन की नई परिभाषा देने वाली डिजाइनर शनेल ने "वोग" पत्रिका के 1926 के अंक के लिए काली ड्रेस में तस्वीर खिंचवाई. पाठक हैरान थे क्योंकि तब तक महिलाएं काली ड्रेस किसी के मरने पर शोक में पहनती थीं. इसे पहली बार आत्मविश्वासी महिलाओं की पसंद के तौर पर देखा गया.