1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेलानिया ट्रंप के बारे में कितना जानते हैं आप?

केआर श्नाइडर/ईशा भाटिया२२ जुलाई २०१६

मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं सवाल उठ रहे हैं कि उनकी हाथ की चाय पीने वाले या उनके साथ कॉलेज में पढ़ाई करने वाले लोग सामने क्यों नहीं आ रहे. और वहां अमेरिका की मेलानिया ट्रंप के पुराने बॉयफ्रेंड तक किस्से लिए खड़े हैं.

https://p.dw.com/p/1JT19
USA Los Angeles Melania Trump Sohn Barron (r) , Donald Trump
तस्वीर: imago/UPI Photo

अमेरिकी चुनाव का नतीजा कुछ भी हो, इतिहास रचा जाना तय है. अगर हिलेरी क्लिंटन जीतती हैं, तो अमेरिका को पहली बार एक महिला राष्ट्रपति मिलेगी और अगर डॉनल्ड ट्रंप जीतते हैं, तो अमेरिका को पहली बार एक यूरोपीय मूल की फर्स्ट लेडी मिलेगी. अगर आपने मेलानिया ट्रंप को कभी बोलते सुना है, तो आप समझ ही गए होंगे कि वह अमेरिका में पैदा नहीं हुई हैं. और अगर अब तक आपने उन्हें नहीं सुना है, तो यह वीडियो जरूर देखें जिसमें उन्होंने मिशेल ओबामा के 2008 के भाषण को यूं का यूं अपने भाषण में मिला लिया.

46 साल की मेलानिया यूरोप के छोटे से देश स्लोवेनिया से नाता रखती हैं. किसी जमाने में सुपर मॉडल हुआ करती थीं. बिकिनी पहने मैगजीन कवर पर उनकी तस्वीरें आज भी इंटरनेट में खूब देखी जा रही हैं. भारत में बिकिनी वाली फर्स्ट लेडी की कल्पना करना भी मुश्किल है लेकिन अमेरिका की बात और है. वहीं मेलानिया के अपने देश स्लोवेनिया में भी लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे कि देश की बेटी इतिहास के पन्नों में शामिल होने जा रही है. लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि ट्रंप ही चुनाव जीतेंगे और मेलानिया बेहतरीन फर्स्ट लेडी साबित होंगी.

इक कुड़ी जिदा नाम महोब्बत...

जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, उन्हें जानने वालों का तांता लग गया है. कोई बचपन में उनके साथ स्कूल गया था, तो किसी ने उनके साथ मॉडलिंग की है. 47 साल के पीटर बुतोल्न का दावा है कि वे उनके सबसे पहले बॉयफ्रेंड थे और उन्हें अपनी वेस्पा पर बिठा कर लुब्लियाना की गलियों में घूमा करते थे. उनके पास आज भी वह वेस्पा है और अब वे उसे नीलाम करने की सोच रहे हैं. जिस वेस्पा पर 16 साल की मेलानिया बैठी हो, उसके लिए उन्हें अच्छे दाम की उम्मीद है. एक पोस्टकार्ड भी दिखाते हैं वे जिस पर मेलानिया लिखा है. उनका दावा है कि मेलानिया जब अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने एड्रिएटिक सी गयी थीं, तब उन्होंने वहां से इसे भेजा था. और स्वभाव के बारे में उनका क्या कहना है, "वो बहुत शांत और साधारण सी लड़की थी, बनावटी नहीं." पीटर का कहना है कि उस जमाने में उन्हें आर्मी में भर्ती होना था और उसके बाद दोनों का संपर्क टूट गया. मेलानिया की तरह पीटर भी आज विवाहित हैं, बच्चे भी हैं लेकिन अमेरिकी चुनाव को ले कर वे खूब उत्साहित हैं.

हसीन टांगों वाली लड़की

इसी तरह उनके फैशन गुरु भी इंटरव्यू देते नहीं थक रहे. 67 साल के स्टेन जर्को का कहना है कि उन्होंने ही मेलानिया को 'डिस्कवर' किया था. उनका कहना है कि मेलानिया 17 साल की थी तब उनकी नजर उस पर पड़ी. उस वक्त वे लुब्लियाना में नए मॉडलों की तलाश में थे. "उसकी हसीन लंबी टांगें थीं और खूबसूरत लंबे बाल." जर्को की खींची हुई तस्वीरों के चलते ही मेलानिया को मिलान और पेरिस में बड़े बड़े असाइनमेंट मिले. फिर 90 के दशक में वे अमेरिका पहुंच गईं. ट्रंप से मेलानिया की मुलाकात के बारे में वे कहते हैं, "मॉडलिंग की दुनिया के एक मित्र ने उसे एक फैशन शो में आमंत्रित किया था, जहां उसकी मुलाकात डॉनल्ड ट्रंप से हुई." 2005 में दोनों ने शादी की. जर्को को उम्मीद है कि मिशेल ओबामा की तरह मेलानिया ट्रंप भी एक फैशन आइकन साबित होंगी.

2006 में मेलानिया ट्रंप ने अमेरिका की नागरिकता ले ली. आज वे मैनहैटन में ट्रंप टावर के पेंटहाउस में रहती हैं. दस साल का बेटा है, नाम है बैरन. अब वे स्लोवेनिया कम ही जाती हैं. माता पिता भी अमेरिका में रहने लगे हैं लेकिन वे घर जाते रहते हैं. उनके छोटे से शहर सेवनिका में उनके घर के बाहर आज कल टीवी चैनलों की गाड़ियां देखने को मिलती हैं. मेलानिया ने अपना बचपन कहां बिताया, वो कैसे रहा करती थीं, इसमें लोगों की खूब रुचि है. शहर के मेयर हों या फिर सामान्य सा कोई ट्रक ड्राइवर, सब उनके फैन बन गए हैं. मेयर को खुशी है कि इसी बहाने दुनिया में उनका शहर और उनका देश मशहूर हो रहा है. राह चलते आप किसी से भी पूछें तो जवाब एक सा ही मिलता है कि मेलानिया बेहतरीन फर्स्ट लेडी साबित होंगी.