कई दशकों से जर्मनी के संघीय प्रेस कॉन्फ्रेंस के सदस्य रहे फोटोग्राफर मार्क डार्शिंगर कर रहे हैं दो प्रमुख नेताओं अंगेला मैर्केल और मार्टिन शुल्त्स की तस्वीरें देख कर उनके व्यक्तित्व का विश्लेषण. क्या कहती हैं तस्वीरें.
बीते 30 साल में फोटोग्राफर स्टीव मैक्करी का नाम अगर आपने नहीं भी सुना हो, काफी संभावना है कि आपने उनकी खींची कोई तस्वीर देखी होगी. 1980 के दशक की एक अफगान लड़की की तस्वीर दुनिया भर में उनके नाम से जोड़ कर देखी जाती है.