1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में कई ठिकानों पर छापे, दो संदिग्ध हिरासत में

९ फ़रवरी २०१७

जर्मनी में पुलिस ने इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ अपने एक अभियान के तहत दस से ज्यादा जगहों पर छापे मारे हैं और दो लोगों को हिरासत में लिया है. हमले की एक योजना से जुड़े सुराग मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

https://p.dw.com/p/2XE1x
Deutschland Polizei Razzia gegen Islamisten in Göttingen
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Pförtner

पुलिस और विशेष कमांडो यूनिट ने गुरुवार तड़के गोएटिंगन शहर में संदिग्ध ठिकानों पर छापे मारे. पुलिस को एक आतंकवादी हमले की योजना के बारे में जानकारी मिली थी. इस अभियान में 450 पुलिस अधिकारी शामिल थे.

शहर के पुलिस प्रमुख ऊवे लुरिंग के हवाले से कहा गया है कि "आतंकवादी हमले की योजना से जुड़े संकेत हाल के दिनों में पुख्ता हुए" जिसके बाद अधिकारियों ने मुख्य संदिग्धों और उनके साथियों के लिए खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया.

जिन दो लोगों को सुरक्षा के नजरिए से खतरा समझा जा रहा है, उन्हें हिरासत में लिया गया है. इनमें 27 साल का एक अल्जीरियाई और 23 साल का एक नाइजीरियाई नागरिक शामिल है. गोएटिंगटन शहर के पुलिस प्रमुख का कहना है कि ये लोग संदिग्ध चरमपंथी गतिविधियों में काफी समय से सक्रिय थे.

देखिए जर्मनी में सलाफियों का साया

जर्मन राज्य लोवर सेक्सनी के गृह मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने इस अभियान को "चरमपंथियों के लिए एक बड़ा झटका" बताया है. हाल के महीनों में जर्मन पुलिस ने कई बार संदिग्ध ठिकानों पर छापे मारे हैं. दिसंबर में बर्लिन के क्रिसमस बाजार में हुए एक हमले में 12 लोग मारे गए थे. जर्मनी में बड़ी संख्या में शरणार्थियों के आने से सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियां बढ़ी हैं और इस साल होने वाले राष्ट्रीय चुनाव में यह यह अहम मुद्दा हो सकता है. वैसे, हाल के महीनों में जर्मन सरकार के सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई कदमों का एलान किया है.

एके/एमजे (एएफपी, डीपीए)

जानिए क्या हैं जर्मन लोगों की जिम्मेदारियां