आरोप है कि तुर्की जर्मनी में सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी की एक सांसद मिशेले मुएंटेफेरिंग की जासूसी कर रहा है. जर्मन-तुर्की संसदीय समूह के अध्यक्ष मुएंटेफेरिंग ने इसे "सीमा पार करना" बताया है.
पक्के दोस्त जब दुश्मन बनते हैं तो लड़ाई बड़ी तीखी होती है. तो क्या, पश्चिम और तुर्की एक दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं?
बर्लिन के क्रॉइत्सबर्ग जिले में इतनी बड़ी तुर्क मूल की आबादी रहती है कि इसे ‘लिटिल इस्तांबुल' कहा जाता है. यहां के निवासी तुर्क राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोआन को लेकर कितने अलग विचार रखते हैं, देखिए.
जर्मनी ने कहा है कि तुर्की में "दमन और शोषण" का सामना कर रहे लोगों के लिए उसके दरवाजे खुले हैं. जुलाई में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद तुर्की में लगभग 35 हजार लोगों को हिरासत में लिया गया है.