1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप नये विवाद भड़का रहे हैं: जर्मन विदेश मंत्री

७ जून २०१७

जर्मन विदेश मंत्री जिगमार गाब्रिएल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर मध्य पूर्व में नए संकट पैदा करने का आरोप लगाया है. कतर को अलग थलग किए जाने के मद्देनजर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हथियारों की नयी रेस शुरू हो सकती है.

https://p.dw.com/p/2eDyq
Ankara Bundesaußenminister Sigmar Gabriel SPD trifft den Außenminister der Republik Türkei Mevluet Cavusoglu
तस्वीर: Reuters/U. Bektas

गाब्रिएल ने जर्मन अखबार हांडेल्सब्लाट के साथ बातचीत में ट्रंप के रवैये को "ट्रंपिजेशन" का नाम दिया जिसकी वजह से पहले ही संकटों से जूझ रहे मध्य पूर्व में हालात खतरनाक स्तर तक पहुंच सकते हैं.

बुधवार को प्रकाशित इंटरव्यू में गाब्रिएल ने कहा, "खाड़ी देशों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हालिया बड़े सैन्य समझौते हथियारों की ब्रिक्री के एक नये चक्र का जोखिम पैदा करते हैं." उन्होंने कहा कि इसका मकसद शायद कतर को पूरी तरह अलग थलग करना और उसे व्यापक तरीके से प्रभावित करना है. उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह गलत नीति है और निश्चित तौर पर यह जर्मनी की नीति नहीं है."

उनकी यह टिप्पणी बुधवार को सऊदी विदेश मंत्री अब्देल अल-जुबैर की बर्लिन यात्रा से ठीक पहले आयी है. जर्मनी उन छह देशों में शामिल है जिन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के लिए उसके साथ समझौता किया था. गाब्रिएल ने कहा कि वह पड़ोसी देशों के साथ गहरे मतभेदों को खत्म करना चाहते हैं.

USA Trump zum Pariser Klimaabkommen
तस्वीर: Reuters/K. Lamarque

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि उनकी हालिया मध्य पूर्व यात्रा का असर दिखना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में उन्होंने जो भाषण दिया, उसकी वजह से अरब देशों ने कतर को अलग थलग किया है. सऊदी अरब, यूएई, मिस्र, यमन, बहरीन और लीबिया जैसे कई देशों ने कतर पर इस्लामी कट्टरपंथियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए उससे अपने रिश्ते तोड़ लिये, जबकि कतर ऐसे सभी आरोपों से इनकार करता है.

दूसरी तरफ, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कतर की इस बात के लिए तारीफ की है कि उसके यहां मध्यपूर्व में अमेरिका का सबसे बड़ा हवाई ठिकाना है. पेंटागन के प्रवक्ता नेवी कैप्टन जैफ डेविस ने कहा, "हम कतर के शुक्रगुजार है कि वह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए हमारी मौजूदगी और अपनी मजबूत प्रतिबद्धताओं का समर्थन करता आ रहा है."

वहीं सऊदी विदेश मंत्री अल-जुबैर ने मंगलवार को अपने पेरिस दौरे में कहा कि तेल और गैस के संसाधनों से मालामाल कतर को चुनना होगा कि "वह एक दिशा में जाना चाहता है या दूसरी." उन्होंने मांग की कि वह फलस्तीनी चरमपंथी गुट हमास और मुस्लिम ब्रदरहुड का समर्थन करना बंद करे.

एके/आरपी (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)