हांग कांग के पूर्व नेता डॉ़नल्ड सांग को 20 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. छह हफ्ते की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट की जूरी ने पाया कि सांग ने हितों के टकराव के बारे में जानकारी नहीं दी.
भेजें फेसबुक ट्विटर गूगल+ Whatsapp Tumblr linkedin stumble Digg reddit Newsvine
पर्मालिंक http://p.dw.com/p/2Y1Pe
सैमसंग के व्यावहारिक प्रमुख सी जाये-योंग को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह रिश्वतखोरी के उस मामले से जुड़ा है जिसमें राष्ट्रपति पार्क गुइन-हाय पर महाभियोग चलाया गया. (17.02.2017)
रोमानिया में करीब 5 लाख लोगों के सरकार विरोधी प्रदर्शनों की आंच देश की सरकार को महसूस होने लगी है. लगभग तीन दशक के इन सबसे बड़े प्रदर्शनों के जरिए लोग सरकार के एक आदेश का विरोध कर रहे हैं. (06.02.2017)
भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपेरंसी इंटरनैशनल ने 2016 का करप्शन परसेप्शंस इंडेक्स जारी किया है. इसके मुताबिक 176 देशों में सबसे खराब रैंकिंग इन देशों की रही... (25.01.2017)
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइस इग्नासियो लूला दा सिल्वा ने भ्रष्टाचार के आरोप में मिली सजा काटने के लिए पहली रात जेल में बिताई. सुप्रीम कोर्ट ने अपील के दौरान आजाद रहने की उनकी अपील खारिज कर दी थी.
चीन ने दुनिया का सबसे लंबा समुद्री पुल बांधने में सफलता हासिल कर ली है. यह पुल हांग कांग, मकाउ और चीन को जोड़ेगा. माना जा रहा है इस पुल में उतना स्टील खर्च हुआ है जितना स्टील 60 आइफिल टावर को बनाने में खर्च होता.
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा को "जेल जाना ही होगा." सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपों में उन्हें सुनाई गई 12 साल के कैद की सजा पर अमल रोकने से इनकार कर दिया है.