इस साल के यूरोविजन सॉन्ग कंटेस्ट के प्रतियोगी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच रहे हैं. रूस की प्रतियोगी यूलिया समोयलोवा को वीजा नहीं दिया गया.
भेजें फेसबुक ट्विटर गूगल+ Whatsapp Tumblr linkedin stumble Digg reddit Newsvine
पर्मालिंक http://p.dw.com/p/2cdtQ
अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर सीधा निशाना साधा है. दोनों देशों के मुताबिक साल 2015 से दुनिया भर के नेटवर्क में सेंधमारी का काम रूस के हैकर्स कर रहे हैं. इनका यह कहना रूस के साथ तनाव को और भी गहरा सकता है.
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन दक्षिण कोरिया के साथ संबंध सुधारने की कोशिशों में लगे हैं. इन्हीं कोशशों के तहत वे दक्षिण कोरिया का एक पॉप कंसर्ट देखने पहुंचे. इस तरह का संगीत उत्तर कोरिया में वर्जित माना जाता है.
मार्च 2014 में रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया इलाके को अपने क्षेत्र में मिला लिया था. रूस के इस कदम पर कोई सवाल उठाए तो अब वहां पांच साल की जेल हो सकती है. तो इससे क्रीमिया को क्या मिला?