1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा के लिए दुबई से आया जॉब ऑफर

१८ मई २०१६

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म हो रहा है. लेकिन उनके लिए नौकरी के ऑफर अभी से आने लगे हैं. वकालत कर चुके ओबामा के लिए अब एक लॉ फर्म ने नौकरी की पेशकश की है.

https://p.dw.com/p/1IpdJ
US Präsident Barack Obama
तस्वीर: Reuters/J. Roberts

दुबई के एक वकील ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को नौकरी की पेशकश की है. आइसा बिन हैदर की दुबई में एक लॉ फर्म है, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति को उनके कार्यकाल के बाद नौकरी दे सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म हो रहा है. बिन हैदर इसके बाद उन्हें अपने यहां काम दे सकते हैं ताकि वह इस्लाम के बारे में और ज्यादा जान सकें. बिन हैदर का मानना है कि पश्चिम में मुसलमानों और उनके मजहब को लेकर एक ही तरह राय बनाई जा रही है और इसे आतंकवाद से जोड़ा जा रहा है. उन्हें लगता है कि अमेरिकियों को इस्लाम के बारे में और ज्यादा जानने की जरूरत है और ओबामा से इसकी शुरुआत की जा सकती है.

मंगलवार को स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बिन हैदर ने कहा, “यह पेशकश इसलिए है ताकि ओबामा इस्लाम में सहनशीलता से और ज्यादा वाकिफ हो सकें.”

बिन हैदर ने यह पेशकश ट्विटर पर की. उन्होंने ट्वीट किया, “प्रेसीडेंट ओबामा, मैं आपको अपने ऑफिस में एक नौकरी दे सकता हूं. घर, टिकट और अरब देशों की यात्रा भी इसमें शामिल होगी.”

अगर आप हंसकर या इस बात को फिजूल समझकर खारिज कर रहे हैं तो बिन हैदर को आपकी इस प्रतिक्रिया के बारे में पहले से पता था. इसलिए उन्होंने कहा है, “मैं जानता हूं कि यह पेशकश कुछ अजीब है लेकिन आप (ओबामा) को मुसलमानों के साथ रहना चाहिए ताकि आप उन्हें करीबी से देख-समझ सकें. और इसके लिए आपको राजनीतिक दाव-पेचों से दूर होना होगा.”

बिन हैदर ने गल्फ न्यूज से एक इंटरव्यू में कहा कि इस्लाम में सहनशीलता का सच्चा अर्थ समझने के लिए आपको इस इलाके में मुसलमानों के साथ रहना होगा, उनके साथ घुलना-मिलना होगा.

20 जनवरी 2017 को बराक ओबामा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो आया था जिसमें वे बता रहे हैं कि पद छोड़ने के बाद वे क्या कर सकते हैं. बराक ओबामा ने वकालत की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने वकालत पढ़ाई भी है. 1991 में वह शिकागो यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल में विजिटिंग फेलो रहे. उसके बाद 12 साल तक उन्होंने वहां कानून पढ़ाया. उन्होंने एक लॉ फर्म के साथ भी काम किया है.

वीके/एमजे (पीटीआई)