मैराथन भागना अपने आप में काफी मुश्किल काम है. लेकिन खेलों के ऐसे शौकीन भी हैं जिनकी दिलचस्पी आम सड़कों पर भागने में नहीं है, इसलिए वे अंटार्कटिक की बर्फ में दौड़ रहे हैं.
लिफ्ट का इंतजार करना अच्छा नहीं लगता? तो फिर क्यों न सीढ़ियां चढ़ी जाएं? ऐसे ही लोगों के लिए है 'एम्पायर स्टेट बिल्डिंग रन अप' मुकाबला, जहां सीढ़ियां चढ़कर 86 मंजिलें पार करनी हैं.