1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

छात्रा ने स्कूल के शौचालय में छात्र को चाकू मारा

१८ जनवरी २०१८

लखनऊ में स्कूल के भीतर पहली क्लास के बच्चे पर चाकू से हमला हुआ. आरोप सातवीं कक्षा की छात्रा पर लग रहे हैं. भारत में इस तरह का यह दूसरा मामला है.

https://p.dw.com/p/2r3Mv
Symbolbild Mann mit Messer
तस्वीर: gebphotography - Fotolia.com

लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में मंगलवार सुबह यह घटना हुई. लेकिन स्कूल के फौरन पुलिस को सूचना न देने के कारण मामला एक दिन बाद सामने आया. पहली कक्षा के छात्र रितिक पर शौचालय में चाकू से हमला किया गया. आरोप है कि रितिक को सातवीं क्लास की छात्रा ने टॉयलेट में बंधक बनाया और फिर उस चाकू से हमला किया. स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना देने के बाद घायल छात्र को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. बुधवार को मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पीड़ित छात्र का बयान दर्ज कर पड़ताल में जुट गई.

बच्चे ने अपने बयान में पुलिस को बताया, "बॉय कट बालों वाली दीदी ने मुझे बुलाया. उन्होंने कहा कि टीचर मुझे बुला रही है. वह मुझे बाथरूम में ले गई और थप्पड़ मारने लगी. फिर उन्होंने किसी नुकीली चीज से मुझे मारा." बच्चे ने आगे बताया, "जब मैंने दीदी से पूछा कि वह मुझे क्यों मार रही है, तो उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि आज स्कूल की जल्दी छुट्टी हो जाए."

बच्चे के पिता राजेश सिंह का कहना है कि स्कूल के अंदर इतनी जघन्य वारदात होने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी और उन्हें भी पुलिस को सूचना देने से मना किया. लेकिन जब दबाव बढ़ा तो स्कूल प्रशासन ने बुधवार को घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी.

पुलिस अधिकारी हरेंद्र कुमार ने कहा, "पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच करने का निर्णय लिया है." उन्होंने बताया कि पुलिस को दिए गए अपने बयान में रितिक ने जूनियर सेक्शन की एक छात्रा पर आरोप लगाया है. उसने कहा कि छात्रा ही उसे शौचालय ले गई और दुपट्टे से दोनों हाथ बांधकर चाकू से उस पर कई वार किए. छात्र जब चीखने लगा तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और लहूलुहान हालत में ही उसे शौचालय में बंद करके भाग गई. छात्र ने दरवाजा खटखटाया तो स्कूल के डिसिप्लिन इंचार्ज अमित सिंह आए.

दरवाजा खोलने पर नजारा देखकर वह चीख पड़े. उन्होंने स्कूल के प्रशासन को इसकी खबर दी और घायल छात्र को अस्पताल ले गए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया.

इस घटना ने पिछले साल गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मामला की याद ताजा कर दी है. रेयान इंटरनेशलन स्कूल में भी बड़ी कक्षा के एक छात्र पर दूसरी क्लास में पढ़ रहे बच्चे की हत्या का आरोप है. गुरुग्राम में भी हत्या टॉयलेट में की गई. मामले की जांच कर रही सीबीआई का कहना है कि 11वीं क्लास का स्टूडेंट स्कूल भी स्कूल की छुट्टी करना चाहता था.

आईएएनएस/आईबी