1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नेटफ्लिक्स पर नजर आएंगे ओबामा

२२ मई २०१८

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ करार किया है. आने वाले सालों में वे नेटफ्लिक्स की फिल्मों या टीवी शो में नजर आ सकते हैं.

https://p.dw.com/p/2y5dU
USA National Portrait Gallery enthüllt Porträts von den Obamas
तस्वीर: Reuters/J. Bourg

ये फिल्म और शो किस तरह के होंगे, इनमें क्या मुद्दे उठाए जाएंगे इस बारे में न तो नेटफ्लिक्स ने कोई जानकारी दी है और ना ही ओबामा दंपति ने. नेटफ्लिक्स ने बताया है कि करार कई सालों का है और इस दौरान उनके साथ काल्पनिक स्क्रिप्ट्स पर भी काम हो सकता है और डॉक्यूमेंट्री पर भी. यह अब तक साफ नहीं है कि वे फिल्मों में नजर आएंगे या टीवी सीरियल में या दोनों में. डील से जुड़े एक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हायर ग्राउंड प्रोडक्शंस के बैनर तले ओबामा कभी कैमरे के सामने नजर आएंगे, तो बहुत बार वे कैमरे के पीछे रह कर प्रोडक्शन का काम सभालेंगे. दोनों ही सूरतों में दर्शकों को कम से कम एक साल का इंतजार करना होगा क्योंकि मई 2019 में ओबामा दंपति के लॉन्च की तैयारी हो रही है.

उम्मीद की जा रही है कि मिशेल और बराक ओबामा पूरी तरह राजनीतिक विषयों के साथ नजर नहीं आएंगे. बराक ओबामा ने अपने बयान में कहा है कि अपने कार्यकाल में वे जिन दिलचस्प लोगों से मिले, वे उनकी कहानियों को किसी रूप में बयान करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि कहानियों को साझा कर हम उन प्रतिभाशाली, प्रेरणादायक और रचनात्मक आवाजों को पूरी दुनिया तक पहुंचा सकेंगे, जो लोगों के बीच सहानुभूति बढ़ाने का काम करती रही हैं." वहीं मिशेल ओबामा ने अपने बयान में कहा है, "बराक और मुझे हमेशा से कहानियों की ताकत में विश्वास रहा है. इनसे हमें प्रोत्साहन मिलता रहा है, हमें अपने आसपास की दुनिया को अलग नजरिए से देखने में मदद मिलती रही है."

इंटरनेट के माध्यम से फिल्मों और टीवी शो को लोगों तक पहुंचा कर पिछले कुछ सालों में नेटफ्लिक्स ने एक नए सिस्टम को जन्म दिया है, जिससे हॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसरों को काफी धक्का पहुंचा है. पहले नेटफ्लिक्स टीवी शो और फिल्मों के अधिकार खरीद कर उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाया करता था. लेकिन अब वह खुद ही इनका निर्माण भी कर रहा है. ऐसे में उसे किसी टीवी चैनल के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती. नेटफ्लिक्स के अनुसार उसके पास दुनिया भर में 12 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. 2018 में उसका बजट आठ अरब डॉलर का है.

आईबी/एमजे (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें