ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति चुनाव में देश की जनता ने अतिदक्षिणपंथी पार्टी के उम्मीदवार नोबर्ट होफर को नकार कर ईयू-समर्थक नेता आलेक्जांडर वान डेयर बेलन को जिताया है. यूरोप में दक्षिणपंथ के प्रसार के चिंतित लोगों को बड़ी राहत.
जर्मन चांसलर की पार्टी ने सोशल डेमोक्रैट्स के साथ नई सरकार बनाने को मंजूरी दे दी है. लेकिन पार्टी के भीतर बहुत मतभेद हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
बुल्गारिया 1 जनवरी 2018 से अगले छह महीने के लिए यूरोपीय संघ का अध्यक्ष है. भ्रष्टाचार से ग्रस्त यह देश पिछले दिनों ईयू की निगरानी में रहा है. इस चुनौतीपूर्ण माहौल में वह अध्यक्षता का निर्वाह कैसे कर सकेगा?
अस्ट्रिया की अति दक्षिणपंथी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे को चुनौती दी है. संवैधानिक कोर्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी ने "भयानक गड़बड़ी" का आरोप लगाया है.