73 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने 1984 में कुछ समय के लिए एक्टिंग छोड़ कर राजनीति में आने का फैसला किया था. अपने दोस्त राजीव गांधी के कहने पर उन्होंने चुनाव भी लड़ा और इलाहाबाद से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की. लेकिन इसके तीन साल बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
एक कार्यक्रम के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे अमिताभ बच्चन ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, "मैं अकसर इस बारे में सोचता हूं क्योंकि जब कोई चुनाव प्रचार करता है तो बहुत सारे वादे करता है, आपको लोगों के वोट चाहिए होते हैं. मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाया, इस बात का दुख होता है. अगर मुझे किसी बात का अफसोस है तो यही वो बात है."
इस लिस्ट में अमिताभ भी हैं, लेकिन कितने नंबर पर?
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 20
हॉलीवुड स्टार हैरिसन फोर्ड नंबर 20 पर हैं. उन्होंने एक साल में 1.5 करोड़ डॉलर कमाए.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 19
नंबर 19 पर हैं मैथ्यू मैकनोए जिन्होंने 1.8 करोड़ डॉलर की कमाई की.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 18
भारत के सबसे बड़े सुपर स्टार ने एक साल में 2 करोड़ डॉलर कमाए हैं.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 17
विल स्मिथ बच्चन साहब से कुछ आगे रहे. उन्होंने 2.05 करोड़ डॉलर कमाए.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 16
क्रिस पैट की एक साल की कमाई रही 2.6 करोड़ डॉलर.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 15
2016 में ऑस्कर जीतने वाले लियोनार्डो डि कैप्रियो ने 2.7 करोड़ डॉलर कमाए हैं.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 14
100 करोड़ी फिल्में देने वाले सलमान खान कमाई के मामले में 14वें नंबर पर हैं, 2.85 करोड़ डॉलर कमाकर.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 13
मार्क वालबर्ग की कमाई रही 3 करोड़ डॉलर.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 12
एडम सैंडलर ने भी 3 करोड़ डॉलर ही कमाए हैं.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 10
ब्रैड पिट नंबर 10 पर अक्षय कुमार के साथ हैं. उनकी आय रही 3.15 करोड़ डॉलर.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 10
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार टॉप 10 में शामिल हो गए, 3.15 करोड़ डॉलर कमाकर.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 9
'आयरन मैन' रॉबर्ट डाउनी जूनियर की कमाई रही 3.3 करोड़ डॉलर.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 8
शाहरुख खान भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं. 3.3 करोड़ डॉलर.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 7
वेन डीजल ने 3.5 करोड़ डॉलर कमाकर सातवां नंबर पाया.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 6
हॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर बेन एफलेक की आय रही 4.3 करोड़ डॉलर.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 5
इसी साल तलाक में 70 लाख डॉलर का गुजारा भत्ता देने वाले जॉनी डेप ने 4.8 करोड़ डॉलर कमाए हैं.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 4
टॉम क्रूज नंबर चार पर हैं, 5.3 करोड़ डॉलर की कमाई करके.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 3
'बोर्न आइडेंटिटी' वाले मैट डैमन की कमाई है 5.5 करोड़ डॉलर.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 2
हांगकांग के वासी एक्शन स्टार जैकी चेन नंबर दो पर हैं 6.1 करोड़ डॉलर के साथ.
-
सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर
नंबर 1
और सबसे ज्यादा कमाई की है ड्वाएन जॉनसन ने. इस साल उन्होंने 6.4 करोड़ डॉलर कमाए हैं. ऊपर लिखे "और" पर क्लिक करेंगे तो मिलेंगी सबसे कमाऊ अभिनेत्रियां.
रिपोर्ट: विवेक कुमार
उन्होंने बताया, "मैंने इलाहाबाद के लोगों से बहुत वादे किए थे, लेकिन मैं उन्हें पूरा करने में सक्षम नहीं था. सामाजिक तौर पर मुझसे जितना होता है, उतना करने की कोशिश करता हूं. लेकिन मैं जानता हूं कि इलाहाबाद के लोग मुझे माफ नहीं करेंगे."
अमिताभ ने कहा कि राजनीति में जाना एक भावुक फैसला था लेकिन जब वह इसमें दाखिल हुए तो पता चला कि वहां भावनाओं के लिए कोई जगह नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या राजनीति छोड़ने के फैसले की कीमत उन्हें गांधी परिवार से अपनी दोस्ती खत्म होने के रूप में चुकानी पड़ी तो उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता कि मुझे कोई कीमत चुकानी पड़ी है. दोस्ती तो बिल्कुल खत्म नहीं हुई है."
जब उनसे पूछा गया कि आप इस दोस्ती की बात नहीं करते हैं, तो उनका जवाब था, "दोस्ती के बारे में आप कैसे बात करते हैं? हम दोस्त हैं."
देखिए, कान में साल दर साल ऐश्वर्या
-
कान में ऐश्वर्या
2017
कान में 70वें फिल्म महोत्सव के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन हर दिन एक नये अवतार में नजर आयीं. 120 बीट्स पर मिनट फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए वह इस साल लाल गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं. पूर्व ब्यूटी क्वीन ने कान फिल्म महोत्सव में 15 साल पहले बनी कल्ट फिल्म देवदास भी प्रेजेंट की.
-
कान में ऐश्वर्या
2016
इस साल ऐश्वर्या राय 15वीं बार कान फिल्म महोत्सव में पहुंचीं. पहले दिन वे सुनहरे रंग का गाउन पहन कर रेड कार्पेट पर उतरीं. हर बार की तरह इस बार भी सब की नजरें उनके कपड़ों और मेकअप पर टिकीं थीं. ऐश्वर्या हर साल कम से कम चार अलग अलग लुक्स पेश करती हैं. इस साल अपने चौथे लुक में उन्होंने जामुनी रंग की लिपस्टिक लगा कर सब को हैरान कर दिया.
-
कान में ऐश्वर्या
2015
ऐश्वर्या ने इस साल अपने चाहने वालों को पांच दिन तक इंतजार कराया. 13 मई को शुरू हुए कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर वे 17 तारीख को पहुंची. उनसे पहले कैटरीना को यहां देखा जा चुका था. ऐश्वर्या इस बार अपनी बेटी को साथ ले कर आई हैं और हॉलीवुड की हस्तियों के साथ अपनी सेल्फी ट्वीट कर रही हैं.
-
कान में ऐश्वर्या
2014
इतने सालों से कान फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या की मौजूदगी में एक बात आम रही है. हर साल डिजाइनरों का ध्यान उनके कपड़ों पर रहा है. रेड कार्पेट पर इस साल ऐश्वर्या के सुनहरे लिबास ने सबका दिल जीत लिया.
-
कान में ऐश्वर्या
2013
कान के रेड कार्पेट पर काला ऐश्वर्या का सबसे पसंदीदा रंग रहा है. हालांकि पूरे फेस्टिवल के दौरान वे कम से कम चार अलग अलग पोशाकों के साथ फोटोशूट कराती हैं, पर अक्सर इनमें से कोई एक ड्रेस काले रंग की होती है.
-
कान में ऐश्वर्या
2012
नई नई मां बनी ऐश्वर्या जब 2012 में कान पहुंची तो उनका बढ़ा हुआ वजन सुर्खियों में रहा. हालांकि इस काले ड्रेस की तारीफ भी हुई पर वजन की चर्चा में ड्रेस पीछे छूट गयी.
-
कान में ऐश्वर्या
2011
सफेद और गहरे नीले का कॉम्बिनेशन. यह ऐश्वर्या के उन चुनिंदा लिबासों में से एक है जिसे डिजाइनरों ने खूब पसंद किया. दस साल में ऐश स्टाइलिश होना सीख चुकी थीं.
-
कान में ऐश्वर्या
2010
इस साल ऐश अपने पति अभिषेक के साथ कान पहुंचीं. सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी में कुछ लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया, तो कुछ को यह खास नहीं लगा.
-
कान में ऐश्वर्या
2009
सफेद रंग के इस ऑफ शोल्डर गाउन को ऐश्वर्या की अब तक की सबसे बेहतरीन रेड कार्पेट परफॉर्मेंस माना गया है. रेड कार्पेट पर उन्होंने कोई चूक नहीं की.
-
कान में ऐश्वर्या
2008
ऐश्वर्या के चाहने वाले और आलोचक मानते हैं कि उनकी खूबसूरती सादगी में ही नजर आती है. इस हरे और सुनहरे ड्रेस में उनकी फिगर की काफी तारीफ हुई.
-
कान में ऐश्वर्या
2007
इस साल ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हुई और जैसी कि उम्मीद थी, ऐश अपने पति के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचीं. हालांकि पहली बार कान के रेड कार्पेट पर अभिषेक थोड़े हैरान परेशान लगे.
-
कान में ऐश्वर्या
2006
गहरे नीले रंग की ड्रेस, सीधे बाल और गले में सांप जैसा दिखने वाला नेकलेस. फैशन के मामले में ऐश्वर्या अनुभवी हो गई थीं. उन्होंने इस साल आलोचकों के मुंह पर ताले लगा दिए.
-
कान में ऐश्वर्या
2005
इस साल ऐश्वर्या ने अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों का सहारा लिया. काले रंग की इस हॉट गुच्ची ड्रेस और इस से पहले सफेद रंग के अरमानी गाउन ने उन्हें फोटोग्राफरों का पसंदीदा बना दिया.
-
कान में ऐश्वर्या
2004
नीता लूला का डिजाइन किया हुआ यह सिल्वर गाउन थोड़ा विवादास्पद रहा. अब तक नीता लूला ही ऐश की पसंदीदा डिजाइनर थीं. लेकिन इतनी आलोचना के बाद उन्हें मन बदलना पड़ा.
-
कान में ऐश्वर्या
2003
इसे ऐश्वर्या की अब तक की सबसे बुरी परफॉर्मेंस कहा गया. हरे रंग की यह साड़ी भी नीता लूला ने ही डिजाइन की थी. कोई भारतीय अभिनेत्री पहली बार कान की जूरी में थी, इसलिए सबकी नजरें ऐश पर थीं.
-
कान में ऐश्वर्या
2002
यह ऐश्वर्या का कान में पहला साल था. वह अपनी फिल्म देवदास के साथ यहां पहुंची थीं और इसलिए पूरी तरह भारतीय लिबास में थीं.
रिपोर्ट: ईशा भाटिया
अमिताभ बच्चन की फिल्म "पिंक" एक कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर है. इसमें वो तीन ऐसी महिलाओं के वकील बने हैं जिन्होंने कुछ लोगों पर छेड़छाड़ का मुकदमा किया है. अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के निर्माता रश्मि शर्मा और शुजीत सरकार हैं.
एके/वीके(पीटीआई)