1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

7,600 मीटर की ऊंचाई से बिना पैराशूट के छलांग

१ अगस्त २०१६

7.6 किलोमीटर की ऊंचाई से बिना पैराशूट के कूदना, लुक आइकिंस ने ये हैरतंगेज कारनामा कर दिखाया. देखिये इस ऐतिहासिक छलांग का एक एक पल.

https://p.dw.com/p/1JZYb
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/J. C. Hong

18,000 बार पैराशूट से कूद चुके लुक आइकिंस ने 30 जुलाई 2016 को इतिहास रचा. कई महीनों की तैयारी के बाद "हैवन सेंट" कूद का लम्हा आया. एक छोटे विमान के जरिए लुक 25,000 फुट की ऊंचाई पर गए और वहां से उन्होंने तीन साथियों के साथ छलांग लगा दी. साथियों के पास पैराशूट था, जब हरे रंग की पोशाक पहनने वाले लुक बिना किसी मदद के लिए तेजी से नीचे गिरते गए. जमीन के करीब पहुंचने से पहले ही साथियों ने अपने अपने पैराशूट खोल लिये, वहीं लुक खुद को लैंडिंग की निर्धारित दिशा में गिराते गए. इस दौरान उनकी रफ्तार करीब 200 किलोमीटर प्रतिघंटा थी.

जमीन पर 30 गुणा 30 वर्गमीटर की जाली का उनका इंतजार कर रही थी. लेकिन चुनौती खुद को जाली तक पहुंचाने की थी. स्काईडाइव के एक्सपर्ट लुक को इसमें ज्यादा परेशानी नहीं हुई. जंप मारने के दो मिनट बाद वो बेहद तेज रफ्तार से जाली में गिरे. जमीन से काफी ऊपर लगी जाली से उनकी रफ्तार और उनके वजन को आराम से संभाल लिया. लुक और उनकी टीम को भी कुछ सेंकेड तो यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने कैसा कमाल कर दिखाया है. यह पहला मौका है जब किसी इंसान ने इतनी ऊंचाई से बिना पैराशूट के कूद मारी है.

ये जबरदस्त कारनामा करने के बाद लुक ने अपने फेसबुक स्टेटस में लिखा, "अगर आप सही से अभ्यास करते हैं तो सब कुछ मुमकिन है."