1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

707 पर टीम इंडिया की पहली पारी सिमटी

३० जुलाई २०१०

टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने भारत के स्कोर में अहम रनों का योगदान दिया. लेकिन इशांत के आउट होते ही भारत की पहली पारी 707 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका ने पहली पारी खेलते हुए 642 रन बनाए थे.

https://p.dw.com/p/OXrZ
तस्वीर: AP

भारत की पहली पारी के लिए पुछल्ले बल्लेबाज़ों इशांत शर्मा और प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए अहम रनों का योगदान दिया. शुक्रवार को खेलने उतरी भारत की टीम 707 पर ऑल आउट हो गई. इशांत ने 27 रन बनाए जबकि ओझा 18 रनों पर नाबाद रहे. भारत को 65 रनों की बढ़त है.

दूसरी पारी के लिए श्रीलंका के एनटी परणविताना और तिलकरत्ने दिलशान मैदान पर उतरे और चौके के साथ अपनी बैटिंग की शुरुआत की. पहली पारी में परणविताना ने शतक बनाया था. जबकि दिलशान 54 रनों पर आउट हो गए थे.

चौथे दिन के खेल में सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना का दबदबा रहा. सचिन ने टेस्ट में अपनी पांचवी दोहरी सेंचुरी बनाई तो सुरेश रैना ने 120. भारत ने चार विकेट पर 382 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहला टेस्ट खेल रहे सुरेश रैना के साथ सचिन ने पांचवें विकेट के लिए 256 रन की साझीदारी निभाई.

दोनों ही टीमों की पहली पारी ही खत्म हो चुकी है और अब चूंकि सिर्फ आधे दिन का खेल बचा है, मैच में कोई परिणाम निकलने की संभावना नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः महेश झा