1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

700 कार, 15 हेलिकॉप्टर वाले राष्ट्रपति

३० अगस्त २०१२

58 विमान और हेलिकॉप्टर, 20 आलीशान घर, 11 घड़ियां जो राष्ट्रपति पुतिन की सालाना आय से भी महंगी हैं, और चार लक्जरी जहाज. यह है रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शाही जीवन.

https://p.dw.com/p/16052
तस्वीर: picture-alliance/dpa

व्लादिमीर पुतिन ने कभी रूस की सत्ता संभालने को गुलामी बताया था. लेकिन आज उनके पास पद के कारण मिली लक्जरी जहाज हैं, महलों का तो कहना ही क्या. हवाई जहाज और बाकी लाभ तो हैं ही. पुतिन के आलोचकों का कहना है कि इसी वजह से राष्ट्रपति पद से हटने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता.

हाल ही में विपक्षी पार्टी नेता बोरिस नेमसोव ने एक रिपोर्ट लिखी है जिसका नाम है द लाइफ ऑफ गैली स्लेव. गैली स्लेव वो लोग होते थे जो जहाज के इंजन में काम करते हैं. क्रेमलिन 59 साल के पुतिन को खेल पसंद करने वाले और खिलाड़ी के रूप में पेश करता है. इन आलोचनात्मक रिपोर्ट पर पुतिन ने कोई टिप्पणी नहीं दी है. #g#

पुतिन खुद की आय को अमेरिकी राष्ट्रपति से एक चौथाई बताते हैं. उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज किया है कि राष्ट्रपति के तौर पर उन्होंने खूब संपत्ति बनाई है. ताजा रिपोर्ट में इस मुद्दे पर तो कुछ नहीं कहा गया लेकिन विस्तार से 32 पेज में बताया है कि कैसे पूर्व केजीबी एजेंट ने 2000 से अब तक पद पर अपनी पकड़ मजबूत की है.

"सत्ता में बने रहने का एक सबसे गंभीर कारण रईसी और अमीरी वाले माहौल की आदत है," नेमसोव और साथी लेखक लियोनिड मार्टिन्युक लिखते हैं, "एक ऐसा देश जहां दो करोड़ लोग मुश्किल से एक दिन का खाना जुटा पाते हैं, ऐसे देश में राष्ट्रपति का रईस रहन सहन समाज के लिए खुली चुनौती है. हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते."

चौंकाने वाले वर्णन में राष्ट्रपति के जेट प्लेन का 75 हजार डॉलर वाला टॉयलेट, सात लाख डॉलर की कुल कीमत वाली 11 घड़ियां शामिल हैं. राष्ट्रपति की सालाना घोषित आय एक लाख 15 हजार डॉलर है.

चार लक्जरी जहाज

रूस में सत्ताधारियों की रईसी की कहानियां नई नहीं हैं. हालांकि 12 साल की सत्ता में राष्ट्रपति पुतिन को मध्यवर्गी उदारवादियों का भारी विरोध भी झेलना पड़ा है. रिपोर्ट में बाकी चीजों के फोटो के अलावा आलीशान घरों, जेट और हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं. पुतिन के सत्ता में रहने के दौरान उनके नौ नए घर भी बने हैं. कुल 15 हेलिकॉप्टर, एयर बस, 2 डेसो फाल्कन एक्जक्यूटिव जेट प्लेन सहित 43 विमान हैं.

Wladimir Putin Urlaub
विपक्ष की आलोचना के शिकार पुतिनतस्वीर: picture-alliance/dpa

ऑफिस के काम को गुलाम जैसा काम बताने वाले पुतिन की जीवन शैली गुलाम जैसी नहीं, बल्कि ताकतवर उद्योगपति जैसी दिखाई पड़ती है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि पुतिन के चार जहाजें में सबसे अच्छी क्रेमलिन फ्लोटिला है. यह पांचमंजिली नाव है, जिसमें जकूजी सहित बड़ा सा बाथरूम, बार्बिक्यू और कई आलीशान चीजें हैं. पश्चिमोत्तर रूस में लेक वाल्दाई के पास 930 हेक्टर में बना एक घर है जिसमें एक सिनेमा हॉल, बोलिंग एली और चर्च भी है.

रिपोर्ट में कहा गया है, "रूस लगातार मर रहा है. अफ्रीकी देशों जैसे भ्रष्टाचार ने व्यापार और रूस के दैनिक जीवन पर असर डाला है. प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता पुतिन के काल में और बढ़ गई है."

पुतिन खुद तीन कारों के मालिक और 1,13,000 डॉलर की आय वाला बताते हैं. लेकिन यह रिपोर्ट उनकी इस छवि से बिलकुल विपरीत है. क्योंकि उनके पास 700 से ज्यादा कारें हैं. मॉस्को के घरों के अलावा गर्मियों के लिए ब्लैक सी रिसॉर्ट सोची है. बाल्टिक में दो महल हैं. वोल्गा नदी पर बंगले हैं और काराकास पर्वतों पर स्कीइंग का लॉज है.

राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता या क्रेमलिन के अधिकारियों ने इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं दी है.

नेमसोव 1990 के दौरान रूस के उप प्रधानमंत्री थे. वह पुतिन के कड़े आलोचकों में शामिल हैं.

एएम/एजेए (रॉयटर्स)