1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

70 साल से जारी है संगीत का सफर

२५ मई २०११

70 साल से संगीत का सफर कर रहे बॉब डिलन कई और रास्ते तय करना चाहते हैं. इस हफ्ते उनका जन्मदिन है. लेकिन बॉब कहते हैं कि वह रिटायरमेंट के बारे अभी नहीं सोच रहे.

https://p.dw.com/p/11NWI
तस्वीर: picture-alliance/dpa

प्रख्यात संगीतकार बॉब डिलन इस हफ्ते 70 वर्ष के हो जाएंगे. सितारे उन्हें मुबारकबाद देने के लिए बेकरार हैं. आधी शताब्दी से डिलन दुनिया भर में म्यूजिक टूर कर रहे हैं. उनका गीत "द टाइम्स दे आर चेजिंग" को एक पीढ़ी की आवाज करार दिया गया.

कविता लिखना, पेंटिंग के अलावा बॉब अभी थके नहीं हैं. रॉलिंग स्टोन्स बैंड में गिटार बजाने वाले कीथ रिचर्ड्स कहते हैं, " वह एक प्रेरणा हैं, सच में, यहाँ तक कि संगीत लिखने के अलावा वे नई जगह जाते रहते हैं. मैं उस इंसान से बहुत प्यार करता हूं." यू 2 बैंड के बोनो कहते हैं, युवा डिलन अपने समय से हमेशा आगे रहे. डिलन अपना जन्मदिन किस तरह से मनाएंगे यह तो साफ नहीं है. लेकिन वह रोड पर नहीं होंगे.

Flash-Galerie Bob Dylan
तस्वीर: AP

बॉब डिलन हमेशा यात्रा ही करते आए हैं और उनकी कभी न खत्म होने वाली यात्राएं से भी वह जाने जाते हैं. इस महीने डिलन छुट्टी मना रहे हैं. उनकी यात्रा जून के मध्य में फिर से शुरु होगी. पिछले महीने उन्होंने एशिया टूर की थी. ताइवान के अलावा न्यूजीलैंड तक में उन्होंने अपने संगीत से सबका दिल जीत लिया था. बॉब डिलन उर्फ रॉबर्ट एलेन जिमरमैन का जन्म 1941 में मिनसोटा में हुआ था. बचपन से ही उन्हें संगीत का बहुत शौक था. उन्होंने ने खुद हरमोनियम, गिटार और पियानो बजाना सीखा.

लोकगायक वुडी गुथरी के गीतों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपना नाम बदलकर बॉब डिलन रख लिया. उसके बाद वह नाइट क्लब में गाने लगे. कॉलेज छोड़ने के बाद वह 1960 में न्यू यॉर्क पहुंचे. उनके पहले एल्बम में सिर्फ दो ही ओरजिनल गाने थे. लेकिन 1963 में उन्होंने "द फ्रीव्हीलइन" नाम से अपना दूसरा एल्बम रिलीज किया.

गिटार और हरमोनियम लिए डिलन धीरे-धीरे एक कार्यकर्ता के तौर पर गाने लिखने लगे. उन्होंने रंग भेद, समाजिक अन्याय और युद्ध पर गीत लिखे. एक कार्यकर्ता और गायक के तौर वह काफी लोकप्रिय हुए. शुरुआत के पहले तीन साल में उन्होंने 300 गाने रिकॉर्ड किए. 1965 में डिलन ने ब्रिटेन का पहला दौरा किया. इस दौरान उन पर एक डाक्यूमेंट्री भी बनाई गई.

Flash-Galerie Bob Dylan
तस्वीर: AP

1966 में उनके करियर में थोड़ी रुकावट आ गई जब वह एक सड़क हादसे में घायल हो गए.

बीते सालों में डिलन ने 11 ग्रैमी अवॉर्ड्स, एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और 2001 में "थिंग्स हेव चेंज्ड" गाने के लिए ऑस्कर भी मिला चुका है. सालों से डिलन फैंस के बीच लोकप्रिय हैं. वक्त के साथ उनकी परफार्मेंस में भी बदलाव आया है. लेकिन डिलन कहते हैं कि आने वाले दिनों में रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. साफ है कि 70 साल से जो सफर डिलन कर रहे हैं उनमें कई मंजिलों को पाने की चाहत अभी पूरी नहीं हुई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ आमिर अंसारी

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी