1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

70 का रॉक का बैड ब्वाय

२६ जुलाई २०१३

वह कहने को भले 70 साल के हो गए हों लेकिन उनकी कहानी किसी बिगड़ैल जवान सितारे जैसी है. रोलिंग स्टोन्स तैयार करने वाले मिक जैगर ने इस उम्र में भी अपनी अलग पहचान नहीं खोई है.

https://p.dw.com/p/19EUC
तस्वीर: Getty Images

पिछले महीने ही लंदन में जब वह चमकीले जैकेट में नजर आए, तो लगा नहीं कि जैसे यह शख्स उस उम्र में पहुंच चुका है, जहां लोग घर बैठ कर पेंशन लेना पसंद करते हैं. भले ही पंगा लेने वाले अखबार ने उनके शो के बारे में लिख दिया, "जिंदा मौत की रात" लेकिन जैगर की कहानी कुछ और ही बयां करती है. लगभग आधी सदी पहले जैगर ने म्यूजिक की दुनिया में जो ख्याति हासिल की थी, वह घटी नहीं है बल्कि बढ़ती जा रही है.

लंदन के कंसर्ट में उन्होंने कहा, "अगर आप पहली बार मुझे देखने आए हैं, तो फिर आइएगा." जाहिर सी बात है कि सात दशक के बाद भी रॉक का बिंदास बादशाह रिटायर होने की नहीं सोच रहा है.

झुर्रियों से घिरे चेहरे और लचकती कमर के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस पर तो शायद कोई सवाल न उठा पाए लेकिन मुंहफट तरीके से जवाब देने और कानून के साथ आंख मिचौली खेलने के लिए जैगर जरूर मशहूर हैं. उन्होंने कभी कहा था, "हम जवान हैं, खूबसूरत हैं और बेवकूफ हैं."

हाल में पार्टी की जगह जैगर ने क्रिकेट को तरजीह देना पसंद किया है और देर रात पार्टियों की जगह वह गाहे बगाहे लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर नजर आने लगे हैं.

Die Stones in Deutschland
मिक जैगर, रोलिंग स्टोन्स के साथ जर्मनी में.तस्वीर: picture-alliance/dpa/dpaweb/W. Hänscheid

लेकिन म्यूजिक बंद नहीं हुआ है. हाल ही में उन्होंने अपनी टीम के साथ लातिन अमेरिका का दौरा किया है, जहां उन्होंने अपने रोलिंग स्टोन्स बैंड की आधी सदी पूरी होने का जश्न मनाया.

लंदन के एक आम परिवार में पैदा होने के बाद भी जैगर ने बड़ा ख्वाब देखा. उनके पिता एक टीचर और मां हेयर ड्रेसर थीं. ग्रामर स्कूल में पढ़ाई के बाद उन्होंने प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिला किया और कुछ बिजनेस कोर्स किए. लेकिन इस दौरान वह लगातार नेता या पत्रकार बनने का सपना देखते रहे. बाद में अचानक पता चला कि उनकी दुनिया तो संगीत है.

दर्जनों सुपरहिट संगीत देने वाले मिक जैगर वैसे अपनी निजी जिंदगी के लिए भी जाने जाते हैं. पिछले लगभग एक दशक से वह स्टाइलिस्ट लरैन स्कॉट के साथ हैं और समझा जाता है कि अब वह 25 साल छोटी इस महिला के साथ लंबा वक्त गुजार सकते हैं. वह इससे पहले दो मॉडल बियान्का जैगर और जेरी हॉल से शादी कर चुके हैं और चार अलग अलग महिलाओं से उनके सात बच्चे हैं.

बीच बीच में खबरें आईं कि मिक जैगर समलैंगिक हैं और उनके अपने ही बैंड के डेविड बोवी के साथ रिश्ते हैं. लेकिन जैगर ने इनकी बहुत ज्यादा परवाह नहीं की.

वह गंभीरता और कलात्मकता के साथ बिगड़ैल और अजीबोगरीब कामों में मशगूल रहने वाली शख्सियत रहे हैं. कभी तो उन्हें ब्रिटेन की महारानी से सर का खिताब मिलता है, तो कभी वह किसी सेक्स स्कैंडल में फंस जाते हैं.  

Band Rolling Stones Konzert in Saitama
रोलिंग स्टोन्स के मशहूर मिकतस्वीर: AP

1943 में पैदा हुए जैगर अपने स्कूली दोस्त कीथ रिचर्ड्स के साथ मिल कर म्यूजिक बनाने लगे. सिर्फ 19 साल की उम्र में जैगर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पढ़ाई बीच में छोड़ दी ताकि उन्हें ख्याति मिल सके. फिर उन्होंने तीन साल के भीतर अपना पहला हिट गाना दे भी दिया.

अगले पांच दशक मिक जैगर और रोलिंग स्टोन्स की कामयाबी के साल रहे. उन्होंने पता नहीं कितने ही हिट गाने दिए, जिनमें ब्राउन शूगर, होंकी टोंकी वूमैन और पेंट इट ब्लैक भी शामिल है.

लेकिन स्टेज से अलग कभी किसी स्कैंडल तो कभी ड्रग्स की वजह से उनकी चर्चा हुआ करती. जैगर और रिचर्ड्स 1967 में ही ड्रग्स के मामले में फंसे लेकिन उनकी जेल की सजा टल गई.

बिजनेस की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले मिक जैगर को अपनी कीमत बनाए रखने का तरीका आता है. उनके पास फिलहाल 20 करोड़ पाउंड की जायदाद बताई जाती है. उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में बड़े टूर किए, जिसमें उन्होंने अपने हिट गाने गाए. यह पैसे कमाने का शानदार तरीका शामिल हुआ.

बीच बीच में उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाने की कोशिश की. उन्होंने हाल ही में इस बात की तसदीक की थी कि भले ही उन्हें शानदार कामयाबियां मिली हों लेकिन बेहतर होता कि अगर उन्होंने टीचर, पत्रकार या नेता बनने के सपने को पूरा किया होता, "बौद्धिक स्तर पर रॉकस्टार के तौर पर आपका काम बहुत सराहनीय नहीं माना जाता."

एजेए/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें