1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

642 रनों पर श्रीलंका की पारी घोषित

२७ जुलाई २०१०

चार विकेट के नुकसान पर 642 रन बना कर श्रीलंका ने मंगलवार को अपनी पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया ने खेलना शुरू किया है. गेंदबाज तो ढीले पड़े, देखें बैंटिग के सूरमा क्या जादू दिखाते हैं.

https://p.dw.com/p/OVdG
आतिशी बल्लेबाज़ीतस्वीर: AP

टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय और वीरेन्द्र सहवाग मैदान पर हैं. खेल के 17 ओवर बाकी हैं. श्रीलंका की ओर से चौथा विकेट जयवर्धने का गिरा. 174 के निजी स्कोर पर हरभजन सिंह की गेंद पर सुरेश रैना ने उन्हें लपका.

इससे पहले वीरेन्द्र सहवाग की गेंद पर द्रविड़ ने संगकारा के तूफान को मुट्ठी में समेट लिया. कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक 29 चौकों की मदद से ठोंका और जयवर्धने के साथ मिलकर शानदार 193 रन बनाए. श्रीलंका ने भारत के गेंदबाज़ों की नाक में दम कर दिया.

श्रीलंका के ओपनर तिलकरत्ने दिलशान कह चुके हैं कि अगर टीम 550 रन बनाती है तो प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव डालना आसान होगा. उनका कहना है कि कोलंबो एसएससी मैदान दूसरे दिन बैटिंग करने के लिए बहुत अच्छा है. श्रीलंका अब 575 रन के पार पहुंच गया है. बेदम भारतीय गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लाल क्या प्रदर्शन करते हैं, देखना होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार