1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

6 मिनट में 50 लाख डॉलर की डकैती

६ मार्च २०१८

ब्राजील से स्विट्जरलैंड की उड़ान भरने के लिए तैयार विमान में डकैती हुई. छह मिनट के भीतर लुटेरों ने विमान से 50 लाख डॉलर उड़ाए.

https://p.dw.com/p/2tkv5
Lufthansa Frachtflugzeug
तस्वीर: Getty Images/A.-C.Poujoulat

पांच हथियारबंद लुटेरों ने एयरपोर्ट में घुसकर सिक्योरिटी गार्डों को बंधक बनाया. पिकअप ट्रक से एयरपोर्ट आए डकैत इसके बाद सीधे जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा के कार्गो विमान पर चढ़े.

वारदात ब्राजील के विराकोपोस एयरपोर्ट पर हुई. लुफ्थांसा का कार्गो विमान साओ पाउलो से विराकोपोस आया था. विमान को कुछ देर ठहरने के बाद स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर की उड़ान भरनी थी.

ब्राजीलियाई मीडिया के मुताबिक ब्रिंक्स कंपनी के सिक्योरिटी गार्डों को बंधक बनाने के बाद डकैतों ने पिकअप ट्रक में कैश लोड किया और फरार हो गए. पूरी वारदात को छह मिनट के भीतर अंजाम दिया गया. ब्राजील में लूट पाट की घटनाएं आम है.

रियो डे जेनेरो शहर के आस पास अक्सर डकैत ट्रकों को निशान निशाना बनाते हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब किसी बड़ी एयरलाइन कंपनी के कार्गो विमान को निशाना बनाया है.

ओएसजे/एनआर (एएफपी, इंटरफैक्स)